[ad_1]
<p>बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट थी. लेकिन, आज यानी सोमवार का दिन निवेशकों के लिए शानदार रहा. बीएसई सेंसेक्स जहां, आज तूफानी तेजी के साथ 80,193.47 अंक पर खुला. वहीं कारोबार के दौरान यह 1300 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,473.08 के लेवल तक पहुंच गया. हालांकि, मार्केट क्लोज़ होते-होते सेंसेक्स 992.74 अंक के उछाल के साथ 80,109.85 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 314.65 अंक के उछाल के साथ 24,221.90 के लेवल पर बंद हुआ.</p>
<p><strong>टॉप गेनर्स और लूजर्स</strong></p>
<p>टॉप गेनर्स और लूजर्स की बात करें तो, निफ्टी की 50 कंपनियों में से 43 शेयरों में तेजी दिखी. वहीं सेंसेक्स के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें एलटी, एसबीआईएन, अडानीपोर्ट, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहे. टॉप लूजर्स की बात करें तो इस लिस्ट में एचसीएलटेक, मारुती, इंफोसिस, एशियन पेंट और टेक महिंद्रा रहे. इसके साथ ही बीएसई के मार्केट कैप की बात करें तो ये 439.58 लाख करोड़ रहा.</p>
<p><strong>मार्केट में तेजी के 5 कारण</strong></p>
<p>सोमवार को शेयर मार्केट में दिखी तेजी के पीछे कुछ बड़े कारण रहे. इसमें <a title="महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत, वैश्विक बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत, रिलायंस, HDFC बैंक जैसे शेयरों में खरीदारी और तिमाही नतीजों के खत्म होने की वजह से मार्केट में आई स्थिरता ने भी, मार्केट की रौनक लौटाई है.</p>
<p>दरअसल, महाराष्ट्र के मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है, इसलिए वहां हुई कोई भी घटना शेयर बाजार को सीधे प्रभावित करती है. महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. इस भरोसे का असर बाजार पर भी दिखा. इसके अलावा करेक्शन की वजह से रिलायंस और HDFC बैंकों के शेयर में आई गिरा ने निवेशकों को इनमें खरीददारी का मौका दिया. इसके अलावा आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई. जापान का निक्केई इंडेक्स में 1.30 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1.32 फीसदी तक बढ़त देखी गई.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/zerodha-nithin-kamath-idea-of-linking-property-prices-with-air-water-quality-to-help-keep-pollution-levels-low-2830233">एयर क्वालिटी के बेस पर तय हों दिल्ली-बेंगलुरू में प्रॉपर्टी के दाम, जहरीली हवा से तंग बिजनेसमैन ने कह दी बड़ी बात</a></strong></p>
[ad_2]
Source link