शेयर बाजार में सेंसेक्स 73150 के पास खुला, निफ्टी 22,200 के ऊपर निकला

[ad_1]

Stock Market Opening: आज 28 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का भारतीय शेयर बाजार का आखिरी कारोबारी दिन है क्योंकि कल 29 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में स्टॉक मार्केट में अवकाश है. आज T+O सेटलमेंट के लिए भी लागू हो गया है और घरेलू शेयर बाजार के लिए भी ये अहम फैक्टर है.

बाजार खुलते ही 22,200 के पार निकला निफ्टी

शेयर बाजार के खुलते ही निफ्टी ने 22,200 का लेवल पार कर लिया है और इसमें 84.55 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 22,2208 के लेवल देखे जाने लगे थे. बीएसई सेंसेक्स ने भी ओपनिंग के तुरंत बाद 335.71 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी के बाद 73,332 का लेवल छू लिया था. 

वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

वित्त वर्ष 2024 के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 153.03 अंक या 0.21 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,149 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 39.95 अंकों या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 22,163 के लेवल पर ओपन हुए हैं.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. सेंसेक्स में बजाज ट्वि्न्स का जलवा है और बजाज फिनसर्व 2.14 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 2.13 फीसदी ऊपर है. आईसीआईसीआई बैंक 1.51 फीसदी और पावरग्रिड 1.18 फीसदी चढ़े हैं. हीरो मोटोकॉर्प 1.17 फीसदी और एसबीआई 1.16 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स कौन-कौन से हैं

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में आज बजाज का ही शेयर टॉप लूजर है और बजाज ऑटो 1.14 फीसदी नीचे है. अपोलो हॉस्पिटल 0.97 फीसदी और एचसीएल टेक 0.93 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.91 फीसदी टूटा है. अडानी एंटरप्राइजेज 0.72 फीसदी तो अडानी पोर्ट्स 0.63 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के शेयरों की तस्वीर

निफ्टी के 50 में से 35 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 2.64 फीसदी और बजाज फाइनेंस 2.34 फीसदी ऊपर हैं. पावरग्रिड 1.63 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.50 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.48 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले निफ्टी शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स 0.84 फीसदी, ब्रिटानिया और बजाज ऑटो 0.82-0.82 फीसदी फिसले हैं. अडानी एंटरप्राइजेज 0.74 फीसदी और एचसीएल टेक 0.70 फीसदी लुढ़के हैं.

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार का हाल

प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 117.70 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 73114 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 32.50 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 22156 के लेवल पर था. प्री-ओपनिंग के जरिए ही बाजार की अच्छी शुरुआत का संकेत मिल गया था.

ये भी पढ़ें

T+0 Settlement: आज से T+0 सेटलमेंट की शुरुआत, बीटा वर्जन में उपलब्ध होंगे ये 25 शेयर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *