[ad_1]
Stock Market Opening: शेयर बाजार की चाल आज भी सुस्त है और कल दिखी जोरदार गिरावट आज भी जारी है. बैंक निफ्टी में कमजोरी समेत कुछ आईटी शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही 71000 के अहम लेवल के नीचे फिसल गया है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 66.86 अंकों की गिरावट के साथ 71,073 के लेवल पर खुला है. कल की भारी गिरावट से सेंसेक्स उबरने की कोशिश कर रहा था पर बाजार खुलने के तुरंत बाद करीब 250 अंक टूटकर 71 हजार के नीचे चला गया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 34.85 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 21,487 के लेवल पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 2.33 फीसदी ऊपर है और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.40 फीसदी चढ़ा है. टाटा स्टील 0.97 फीसदी बढ़कर दिख रहा है और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.77 फीसदी की उछाल पर है. मारुति 0.75 फीसदी की तेजी दिखा रहा है और जेएसडब्ल्यू स्टील भी 0.75 फीसदी चढ़ा है.
ये भी पढ़ें
Ayodhya Flights: अयोध्या को मिलने वाला है 8 नई उड़ानों का तोहफा, इस दिन से होने वाली है शुरुआत
[ad_2]
Source link