[ad_1]
<p>घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछले दो सप्ताह नुकसान वाले साबित हुए हैं. गिने-चुने दिनों को छोड़ दें तो पिछले दो सप्ताह के दौरान लगभग हर रोज बाजार को नुकसान उठाना पड़ा है. अब सोमवार 30 अक्टूबर से बाजार के नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. आइए देखते हैं कि नए सप्ताह में बाजार का हाल कैसा रहने वाला है…</p>
<h3>शुक्रवार को आई अच्छी तेजी</h3>
<p>सबसे पहले पिछले सप्ताह की बात करें तो आखिरी दिन शुक्रवार को छोड़ हर रोज बाजार नुकसान में रहा. शुक्रवार 27 अक्टूबर को सेंसेक्स 635 अंक यानी 1.01 फीसदी मजबूत होकर 63,782.80 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 190 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त लेकर 19,047.25 अंक पर रहा था. उससे पहले बाजार में लगातार 7 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी.</p>
<h3>व्यापक स्तर पर आई गिरावट</h3>
<p>शुक्रवार से पहले सात दिनों में बाजार में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स जहां 3.18 फीसदी डाउन हुआ था, वहीं निफ्टी में 3.17 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. सप्ताह के दौरान बाजार में व्यापक स्तर पर गिरावट आई थी. सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान में रहे थे. मीडिया और मेटल में सबसे ज्याद नुकसान आया था.</p>
<h3>इन कारणों से गिरा बाजार</h3>
<p>सात दिनों के नुकसान में सेंसेक्स करीब 3,300 अंक नीचे आ गया था. इस दौरान मिडकैप में 6.4 फीसदी की और स्मॉलकैप में 5.1 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. 20 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी. बीते दिनों के दौरान बाजार के ऊपर एफपीआई की बिकवाली, दूसरी तिमाही के कमजोर परिणाम, अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में रिकॉर्ड तेजी और पश्चिम एशिया में युद्ध जैसे फैक्टर्स ने दबाव डाला.</p>
<h3>बाजार को लेकर इस बात का डर</h3>
<p>आने वाले दिनों की बात करें तो कई फैक्टर मिलकर बाजार की चाल तय करने वाले हैं. नए सप्ताह के दौरान बाजार में सात आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. दूसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन के कमजोर रहने की आशंका बनी हुई है. हमास के खिलाफ गाजा में इजरायल के द्वारा ग्राउंड ऑपरेशन लॉन्च करने से युद्ध का दायरा बढ़ने का रिस्क है. इनके अलावा वैश्विक बाजारों पर प्रेशर बना हुआ है. कुल मिलाकर देखें तो नए सप्ताह के दौरान भी बाजार पर दबाव बने रहने की आशंका है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="इस दिवाली कमाने का बंपर मौका, जल्द खुलेगा ये आईपीओ, ग्राहकों में शामिल हैं कई बड़े नाम" href="https://www.abplive.com/business/ask-automotive-ipo-issue-price-and-other-details-sebi-approves-drhp-know-everything-about-2524961" target="_blank" rel="noopener">इस दिवाली कमाने का बंपर मौका, जल्द खुलेगा ये आईपीओ, ग्राहकों में शामिल हैं कई बड़े नाम</a></strong></p>
[ad_2]
Source link