[ad_1]
इस साल की शानदार शुरुआत के बाद बीते दो सप्ताह बाजार के लिए ठीक साबित नहीं हुए हैं. लगातार 7-8 सप्ताहों से चली आ रही रैली पर ब्रेक लगा हुआ है और पिछले दो सप्ताह से बाजार में उथल-पुथल दिख रहा है. अब सोमवार से बजट सप्ताह की शुरुआत हो रही है. अगर बजट उम्मीदों पर खरा उतरा तो दो सप्ताहों की गिरावट से बाजार को उबरने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं कि बजट-वीक में बाजार कैसा रहने वाला है.
सिर्फ 3 दिन ही हो पाया कारोबार
उससे पहले पिछले सप्ताह का हाल जान लेते हैं. पिछले सप्ताह के दौरान बाजार में कई छुट्टियां रहीं. सप्ताह की शुरुआत भी छुट्टी से हुई और सप्ताह का अंत भी छुट्टी के साथ ही हुआ. पहले दिन 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर बाजार बंद रहा तो सप्ताह के अंतिम दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रही. इस तरह बाजार में सिर्फ 3 दिनों का ही कारोबार हुआ.
पिछले सप्ताह आई ऐसी गिरावट
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 25 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 70,700 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 गुरुवार को 101 अंक लुढ़ककर 21,352 अंक पर रहा. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 982.56 अंक यानी 1.37 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 269.8 अंक यानी 1.24 फीसदी के नुकसान में रहा. उससे पहले 20 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में सेंसेक्स 1,144.8 अंक यानी 1.57 फीसदी नीचे आया, जबकि निफ्टी में 323 अंकों की गिरावट आई.
एफपीआई ने की इतनी बिकवाली
एफपीआई फिर से बिकवाल बने हुए हैं और बाजार को गिराने में बड़ा रोल निभा रहे हैं. एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने 25 जनवरी तक शेयर बाजार में एफपीआई 24,734 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं. उससे पहले एफपीआई लिवाल बने हुए थे. एफपीआई ने सिर्फ पिछले सप्ताह के दौरान 12,194 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
बजट का ऐसा हो सकता है असर
आगले सप्ताह की बात करें तो बाजार के लिए सबसे बड़ा फैक्टर बजट रहने वाला है. 1 फरवरी को अंतरिम बजट आने वाला है. चुनावी साल होने के चलते बजट से बाजार को काफी उम्मीदें हैं. अगर बजट बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरता है तो दो सप्ताह से चली आ रही गिरावट के क्रम पर ब्रेक लग सकता है और निवेशकों को कमाई हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह बन रहे हैं हैवल्स इंडिया से लेकर एमआरपीएल जैसे शेयरों में कमाने के मौके
[ad_2]
Source link