रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ स्पेशल सेशन, नए शिखर पर पहुंच गया बाजार

[ad_1]

Share Market Closing 2 March: घरेलू शेयर बाजार के लिए शनिवार 2 मार्च का दिन नए रिकॉर्ड और नए इतिहास बनाने का दिन साबित हुआ. सप्ताहांत पर बंद रहने वाले बाजार में इस बार शनिवार को भी कारोबार हुआ. इस खास कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 ने अपना-अपना नया उच्च स्तर बना दिया.

शनिवार का स्पेशल कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,305.85 अंक यानी 1.80 फीसदी की तेजी के साथ 73,806.15 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 395.60 अंक (1.80 फीसदी) की छलांग लगाकर 22,378.40 अंक पर बंद हुआ. बीते दो दिन में दोनों सूचकांक साढ़े तीन-तीन फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.

जीडीपी के आंकड़ों के बाद रैली

इससे पहले शुक्रवार को जीडीपी के शानदार आंकड़े के बाद बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई थी. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 73,745.35 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी की छलांग लगाकर 22,338.75 अंक पर रहा था. तीसरी तिमाही के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही, जो तमाम अनुमानों से बेहतर है.

सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

आज के कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों ने शुरुआत ही शानदार की थी. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 1,400 अंक से ज्यादा उछल गया था. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया, जो अब 73,819.21 अंक का है. निफ्टी ने भी आज के कारोबार को 22,419.55 अंक के नए ऐतिहासिक उच्च स्तर के साथ खास बनाया.

दो सेशन में हुआ स्पेशल कारोबार

घरेलू शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं, लेकिन इस बार शनिवार को भी बाजार में कारोबार हुआ. आज का कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए हुआ. डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग दो स्पेशल सेशन में हुई. पहला सेशन 9 बजकर 15 मिनट से 10 बजे तक चला. उसके बाद बाजार 11 बजकर 30 मिनट पर फिर से दूसरे सेशन के लिए खुला और 12 बजकर 30 मिनट पर बंद हुआ.

टाटा स्टील ने लगाई सबसे बड़ी छलांग

आज के कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 3.43 फीसदी के फायदे में रहा. टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी एक-एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा 0.59 फीसदी के नुकसान में रहा. सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में आज 14 शेयर नुकसान में रहे, जबकि 16 शेयरों ने लाभ के साथ कारोबार बंद किया. अब बाजार में सोमवार को कारोबार होगा.

ये भी पढ़ें: सऊदी अरामको से भी निकल गई पार, बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *