मार्क जुकरबर्ग से भी ज्यादा कमाते हैं बिल गेट्स के एक्स-असिस्टेंट, अमीरों की लिस्ट में इस नंबर

[ad_1]

Bloomberg Billionaires Index: बिल गेट्स के एक्स-असिस्टेंट, स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ में इजाफा हुआ है और वे अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में स्टीव बाल्मर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग समेत लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट और अन्य टेक दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर आ गए हैं. बिल गेट्स के एक्स-असिस्टेंट को इस जगह पर देखकर सभी हैरान हैं. स्टीव बाल्मर अपने पूर्व बॉस से ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में केवल एक स्थान पीछे हैं. यानि वे कभी भी अपने पूर्व मालिक को पीछे छोड़ अमीरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ सकते हैं.

इतनी है नेटवर्थ 

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टीव बाल्मर की अनुमानित संपत्ति अब 115 बिलियन डॉलर हो गई है, जो लैरी एलिसन की 114 बिलियन डॉलर, वॉरेन बफेट की 111 बिलियन डॉलर और मार्क जुकरबर्ग की 108 बिलियन डॉलर की संपत्ति से अधिक है. इस वक्त माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर, बिल गेट्स 121 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आगे बने हुए हैं.

1980 में ज्वाइन की थी माइक्रोसॉफ्ट 

स्टीव बाल्मर ने 1980 में माइक्रोसॉफ्ट को बतौर प्रेसिडेंट असिस्टेंट के रूप में ज्वाइन किया था. वे बिल गेट्स के अंडर काम करते थे और तब उनकी सैलरी 50,000 डॉलर थी. इसके अलावा उन्हें प्रॉफिट में 10% का हिस्सा भी कंपनी देती थी, जो उनके द्वारा जनरेट किया गया होता था. जैसे-जैसे माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे स्टीव का प्रॉफिट और कंपनी के शेयर में हिस्सेदारी बढ़ती चली गई.

स्टीव बाल्मर 2000 से 2014 के बीच कंपनी के सीईओ रहे थे. जब वह सेवानिवृत्त हुए, तो उनके पास 333 मिलियन शेयरों के साथ माइक्रोसॉफ्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो 4 प्रतिशत के बराबर था. आज भी स्टीव के पास इनमें से अधिकांश शेयर हैं, जो उनकी नेटवर्थ में योगदान करते हैं, जो अब 100 डॉलर बिलियन से अधिक है. 

यह भी पढ़ें:

पानी से कभी साफ न करें सैंडविच मशीन, यहां बताएं घरेलू नुस्खें आएगे बहुत काम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *