[ad_1]
एप्पल ने भारत में एक क्वार्टर में पहली बार रिकॉर्ड शिपमेंट दर्ज की है. कंपनी ने जुलाई से सितंबर के बीच भारत में 2.5 मिलियन iPhone शिप किए हैं जो एक क्वार्टर में पहली बार हुआ है और पिछले साल के मुकाबले शिपमेंट में 34% की बढ़ौतरी आई है. रिसर्च एनालिस्ट शुभम सिंह ने कहा कि Q3 देश में Apple के शिपमेंट के लिए सबसे अच्छी तिमाही रही, जो 2.5 मिलियन यूनिट को पार कर गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियमीकरण शुरू हो गया है और एप्पल को अपने प्रोडक्ट्स के जरिए इसका लाभ उठाने का सही समय मिल गया है.
दरअसल, भारत में लोग अब जमकर प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. हाल फिलहाल में ढेरों स्मार्टफोन इस कैटेगरी में लॉन्च किये गए हैं.
लगातार चौथे क्वार्टर में भी टॉप पर सैमसंग
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने बुधवार को कहा कि कोरियन कंपनी सैमसंग ने जुलाई-सितंबर में लगातार चौथी तिमाही में 17.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाई है. कंपनी ने A और M सीरीज के स्मार्टफोन से बाजार में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. सैमसंग के बाद शाओमी दूसरे स्थान पर है जिसने अपने Redmi 12 5G से बाजार में एक अलग बज क्रिएट किया है और कंपनी की हिस्सेदारी 16.6% की रही है. शाओमी के रेडमी 12 5G स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अबतक इसकी लाखों यूनिट बिक चुकी है.
Vivo तेजी से बढ़ रही आगे
टॉप 5 कंपनियों में से वीवो की शिपमेंट भारत में पिछले साल के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है और कंपनी ने 11% की बढ़ौतरी दर्ज की है. काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे क्वार्टर में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसके अलावा 30,000 रुपये से 45,000 रुपये के प्रीमियम सेगमेंट में वनप्लस 11R की मजबूत बिक्री के कारण 29 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ वनप्लस किफायती प्रीमियम सेगमेंट में शीर्ष ब्रांड रहा है.
यह भी पढ़ें:
RO के फिल्टर को कब करना चाहिए चेंज? ज्यादातर लोग नहीं जानते इस सवाल का जवाब
[ad_2]
Source link