बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 315 लाख करोड़ रुपये के पार

[ad_1]

BSE Market Capitalisation: शेयर बाजार में फिर से शानदार तेजी देखी जा रही है ऐसे में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 315 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई के मार्केट कैप के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में बड़ा योगदान मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का रहा है जिसमें पिछले कई सत्र से जोरदार तेजी देखी जा रही है. 

सोमवार 4 सितंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 315.04 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. आज के ही ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप में 2.66 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं बीते दो ट्रेंडिंग सेशन में बीएसई स्टॉक्स के मार्केट कैप में 5.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर बाजार में हालिया तेजी के बाद स्टॉक्स में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी आई है. 

इसी वर्ष 20 मार्च 2023 को बीएसई सेंसेक्स 57,000 के लेवल तक जा लुढ़का था तब बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 255.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था. इसके बाद सेंसेक्स 28 जुलाई 2023 को 67,619 अंकों के हाई पर भी गया. लेकिन अब जब सेंसेक्स 2,000 अंक नीचे 65,628 के लेवल पर है तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 315 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. यानि अपने 20 मार्च से लेकर बीते साढ़े पांच महीने में मार्केट कैप में 60 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ चुका है. 

हाल के दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी में शामिल स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. और दोनों ही इंडेक्स में तेजी जारी है. बीएसई मार्केट कैप के 315 लाख करोड़ रुपये के पार जाने में मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है. 

ग्लोबल मार्केट से बेहतर संकेतों और घरेलू स्तर पर जीएसटी कलेक्शन में 11 फीसदी की उछाल, रिकॉर्ड गाड़ियों की सेल्स और फेड रिजर्व के ब्याज दरें नहीं बढ़ाने के संकेतों के चलते बाजार में ये तेजी आई है. जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है.  

ये भी पढ़ें 

ADR Report: कोरोना काल में आम लोगों की आय घटी, पर राजनीतिक दल हुए अमीर, एक साल में इतनी बढ़ गई संपत्ति!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *