बाजार में जल्द आ रहा दुनिया का पहला ऐसा फ्लिप फोन जिसमें मिलेगी गोल कवर डिस्प्ले, कीमत?

[ad_1]

Tecno Phantom V Flip Launch:भारत में इस वक्त सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन टेक्नो का है. कंपनी ने Tecno Phantom V Fold को अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे कम कीमत पर लॉन्च किया है. अब जल्द कंपनी एक फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी Tecno Phantom V Flip को 22 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले फ्लिप इन स्टाइल टेक्नो फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 इवेंट में लॉन्च करेगी. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि ये फोन भारत में भी लॉन्च होगा या नहीं. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन से जुडी कुछ जानकारी सामने आई है. स्मार्टफोन के मार्केट में एंट्री करने से पहले इसका मोबाइल कवर Alibaba.com नामक चीनी शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.

कवर डिस्प्ले होगी यूनिक

लीक्स की माने तो Tecno Phantom V Flip में आपको सर्कुलर कवर डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिलेंगे. फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले मिलेगी. स्मार्टफोन को Google Play कंसोल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में  8GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट मिल सकता है. Tecno Phantom V Flip एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च हो सकता है.

स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 1,080*2,640 पिक्सल की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी कंपनी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दे सकती है. लीक्स की मानें, तो इसकी कीमत 50,000 के आस-पास हो सकती है. 

Galaxy Z Flip 5 में मिलते हैं ये स्पेक्स 

पिछले महीने कोरियन कंपनी  सैमसंग ने अपना नया फ्लिप फोन लॉन्च किया था. सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा कैमरा 12MP और दूसरा 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है. फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है. गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,900mAh की बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

यह भी पढ़ें:

6G कनेक्टिविटी पर मिलकर काम करेंगे भारत और अमेरिका, साइन हुआ MOU

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *