बाजार में गिरावट-सेंसेक्स 72400 के नीचे खुला, निफ्टी 21950 से फिसला

[ad_1]

Stock Market Opening: भारत में होली के त्योहार के उपलक्ष्य में सोमवार को अवकाश था जिसके चलते भारतीय बाजार लगातार तीन दिन बाद आज कारोबार के लिए खुले हैं. घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही होती दिखाई दी है. सेंसेक्स से ज्यादा आज निफ्टी में गिरावट है और ये डेढ़ फीसदी से भी ज्यादा टूटकर खुला है. दरअसल अमेरिकी बाजारों में इन छुट्टी के दिनों में गिरावट हावी रही है और डाओ जोंस ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गया था. हालांकि भारतीय बाजार खुलते ही आज थोड़ा रिकवरी मोड में लौटता दिख रहा है और कमजोरी कम हुई है.

बाजार खुलते ही 22,000 के ऊपर आया निफ्टी

निफ्टी ने बाजार खुलते ही 22 हजार के ऊपर का लेवल पार कर लिया है और सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर ये 28.90 अंक या 0.13 फीसदी चढ़कर 22,067 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों की गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखी जा रही है क्योंकि इन शेयरों का वेटेज ज्यादा है.

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

घरेलू बाजार की शुरुआत आज गिरावट के लाल निशान के साथ ही हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 434.97 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 72,396 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 148.85 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 21,947.90 के लेवल पर कारोबार खुला है.

बैंक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

बैंक निफ्टी आज 310.80 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 46,552 के ऊपर खुला है और बैंक निफ्टी के आधे से ज्यादा शेयर कमजोरी के साथ ही खुले हैं.

सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. निफ्टी के 50 में से 22 शेयर मजबूती के साथ तो 28 शेयर कमजोरी के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार

आज तीन दिनों के बाद भारतीय बाजार खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 136.71 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 72695 पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी ज्यादा गिरावट पर था और 359.60 अंक या 1.63 फीसदी टूटकर 21737 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

ये भी पढ़ें

Living Wage: खत्म होने जा रहा मिनिमम वेज, जानिए क्या है लिविंग वेज जो लेगा इसकी जगह 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *