बाजार को रिजर्व बैंक के इशारे का इंतजार, जानें कैसा रहने वाला है आपके लिए ये सप्ताह

[ad_1]

घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) में इन दिनों हाई लेवल पर होने वाली बिकवाली देखी जा रही है. इसके चलते पिछले सप्ताह भी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों को नुकसान उठाना पड़ गया. 7 अगस्त सोमवार से शुरू हो रहा सप्ताह बाजार की चाल को वापस तेजी की राह पर लाने में सहायक साबित हो सकता है, क्योंकि सप्ताह के दौरान कई ऐसे फैक्टर हैं, जो बाजार की मदद कर सकते हैं.

ऐसा रहा बाजार का पिछला सप्ताह

बात बीते सप्ताह की करें तो 4 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 439 अंकों यानी 0.66 फीसदी की गिरावट आई और यह 65,721 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 129 अंक यानी 0.7 फीसदी लुढ़ककर 19,517 अंक पर बंद हुआ. सप्ताह के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहीं. इस दौरान निफ्टी 50 के कुल 50 में से 21 शेयरों ने बढ़त दर्ज की.

बड़ी कंपनियों को हुआ नुकसान

सबसे बड़ी कंपनियों के हिसाब से देखें तो पिछला सप्ताह काफी खराब साबित हुआ. सप्ताह के दौरान 10 सबसे बड़ी कंपनियों को 1,09,947.86 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया. सबसे ज्यादा नुकसान एसबीआई को हुआ. उसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस भी नुकसान में रहे, जबकि टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस को फायदा हुआ.

रिजर्व बैंक की अहम बैठक

अगले सप्ताह का हाल देखें तो आने वाले 5 दिनों में कई घरेलू व बाहरी फैक्टर हैं, जो बाजार की चाल को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 अगस्त को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू हो रही है. एमपीसी की बैठक के नतीजे 10 अगस्त दिन गुरुवार को सामने आएंगे. रिजर्व बैंक ने पिछली दो बैठक से रेपो रेट को स्थिर रखा है, लेकिन इस बार उसके सामने चुनौतियां हैं. महंगाई एक बार फिर से सिर उठाने लग गई है. ऐसे में रिजर्व बैंक के फैसले से बाजार और निवेशकों की धारणा पर बड़ा असर पड़ने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि रिजर्व बैंक महंगाई को काबू करने की प्राथमिकता को बरकरार रखता है या ग्रोथ को सपोर्ट करने की राह चुनता है.

इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

नए सप्ताह के दौरान कुछ अहम आर्थिक आंकड़े भी जारी होने वाले हैं. सप्ताह के दौरान जून महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन और मैन्यूफैक्चरिंग के आंकड़े जारी होंगे. ये आंकड़े 10 अगस्त को सामने आएंगे. वहीं पहली तिमाही के लिए रिजल्ट सीजन भी जोर पकड़ चुका है. ऐसे में कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार पर काफी असर पड़ सकता है. अगले 5 दिनों में अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और ओएनजीसी जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे जारी होने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में अभी से शुरू हो गया त्योहार, टाटा से लेकर टीवीएस तक ला रहे हैं आईपीओ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *