बजट-वीक में सुधार के बाद फिर गिरा बाजार, इस सप्ताह प्रभावित करने वाले हैं ये फैक्टर

[ad_1]

<p>घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह ठीक नहीं रहा. बाजार ने लगातार दो सप्ताह की गिरावट के बाद बजट वाले सप्ताह में वापसी की थी, लेकिन उसके बाद फिर से बाजार के ऊपर गिरावट हावी हो गई है. 9 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में 0.67 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.</p>
<h3>सप्ताह के दौरान आई इतनी गिरावट</h3>
<p>सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 167.06 अंक (0.23 फीसदी) की हल्की तेजी के साथ 71,595.49 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 64.55 अंक (0.30 फीसदी) की हल्की तेजी आई और यह 21,782.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 490.14 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 71.3 अंक या 0.32 फीसदी गिरकर बंद हुआ.</p>
<h3>ब्याज दरें नहीं कम होने से निराशा</h3>
<p>पिछले सप्ताह के दौरान बाजार को प्रभावित करने वाला सबसे मुख्य फैक्टर रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक रहा. ब्याज दरों पर निर्णय लेने के लिए रिजर्व बैंक की एमपीसी की इस वित्त वर्ष की आखिरी बैठक पिछले सप्ताह के दौरान हुई, जिसके नतीजे गुरुवार की सुबह में सामने आए. रिजर्व बैंक के गवर्नर के द्वारा ब्याज दरों को फिर से स्थिर रखने के ऐलान के बाद गुरुवार को सेंसेक्स में 723.57 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 212.55 अंक या 0.97 फीसदी गिरकर बंद हुआ.</p>
<h3>बजट-वीक में आई थी ऐसी तेजी</h3>
<p>उससे पहले बजट वाले सप्ताह में बाजार में बढ़िया तेजी देखने को मिली थी. 2 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बाजार ने न सिर्फ लगातार दो सप्ताह से हो रहे नुकसान से उबरने में कामयाबी हासिल की, बल्कि वह इस साल में अब तक का सबसे अच्छा सप्ताह भी साबित हुआ. बजट-वीक के दौरान सेंसेक्स में 1,384.96 अंक (1.95 फीसदी) की और निफ्टी में 501.2 अंक (2.34 फीसदी) की तेजी आई थी.</p>
<h3>आने वाले हैं कई बड़े आर्थिक आंकड़े</h3>
<p>सोमवार 12 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कई फैक्टर बाजार को प्रभावित करने वाले हैं. सप्ताह के दौरान कई अहम आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं. पहले दिन 12 फरवरी को खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे. उसके बाद 14 फरवरी को थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे. सप्ताह के दौरान कई कंपनियों के तिमाही परिणाम भी जारी होंगे. इनके अलावा वैश्विक बाजारों के रुख, कच्चे तेल के भाव और डॉलर-रुपये के समीकरण से भी बाजार पर असर होगा.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *