बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट…Apple ने रोलआउट किया 17.4.1 Update

[ad_1]

Apple Latest Update iOS 17.4.1 : एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट अपडेट जारी किया है, जो कि iOS 17.4 का अगला वर्जन है. यह अपडेट iOS 17.4.1 है, जिसमें कुछ बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं. कंपनी के अनुसार, लेटेस्ट iOS 17.4.1 अपडेट जरूरी बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट देता है, जो कि सभी यूजर्स के लिए जरूरी है. 

ये नया अपडेट आईफोन के एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लाया गया है, जिसके जरिए छोटी-मोटी परेशानियों को फिक्स किया जा सकेगा. एप्पल ने अपने रिलीज नोट में कहा कि इस अपडेट में फोन को और बेहतर बनाने के लिए कई फिक्स हैं, इसलिए सभी यूजर्स को इस वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. 

कैसे करें इंस्टॉल

आपको अपने आईफोन को इस वर्जन पर अपडेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स पर जाना है. यहां जाकर General ऑप्शन पर सेलेक्ट करें. General Option पर सेलेक्ट करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस अपडेट का बिल्ड नंबर 21E236 है. एप्पल ने iOS 17.4.1 अपडेट के अलावा iPadOS 17.4.1 और VisionOS 1.1.1 के लिए भी अपडेट जारी किए हैं. 

5 मार्च को जारी किया गया iOS 17.4

पिछले iOS 17 की तरह iOS 17.4.1 का लेटेस्ट अपडेट iPhone XS और नए मॉडल पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही ये अपडेट iPad, iPad Mini, iPad Pro और iPad Air मॉडल पर इंस्टॉल किया जा सकता है. कंपनी ने इसी महीने 5 मार्च को iOS 17.4 को जारी किया था, जिसके बाद अब इस नये अपडेट के बारे में जानकारी दी गई है. 

एप्पल के 17.4 अपडेट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बड़े बदलाव जैसे आईफोन पर अल्टरनेटिव ऐप मार्केट्स का आना, बैंक और पेमेंट प्रोवाइडर्स के लिए एनएफसी एक्सेस किए गए. हालांकि, ये बदलाव सिर्फ ईयू (EU) यानी यूरोपियन यूजर्स के लिए थे. इसके अलावा बाकी बदलाव या नए फीचर्स आईफोन के सभी यूजर्स के लिए हैं. 

यह भी पढ़ें:-

WhatsApp में आया एक जरूरी अपडेट, जिसकी ज्यादातर यूजर्स को थी जरूरत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *