[ad_1]
AI Voice Clone Fraud: आपने अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए डीपफेक वीडियो और फोटो के बारे में खूब सुना होगा, लेकिन क्या आपने AI Voice Clone Fraud के बारे में सुना है. आपको बता दें मार्केट में ये फ्रॉड नया आया है, जिसमें स्कैमर्स आपके दोस्त, रिश्तेदार, माता-पिता या भाई-बहन की आवाज को क्लोन करके आपको कॉल करते हैं और आपको पता चलने से पहले मोटा चूना लगा देते हैं. अगर आप AI Voice Clone Fraud से बचना चाहते हैं, तो यहां हम इस ठगी को करने के तरीके और इससे बचने का उपाय के बारे में बता रहे हैं.
क्या है AI Voice Clone Fraud
सबसे पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि AI Voice Clone Fraud आखिर है क्या बला. दरअसल AI Voice Clone Fraud में स्कैमर्स आपके रिश्तेदार, दोस्त, माता-पिता या भाई-बहन की आवाज को क्लोन करके सेम वैसी ही आवाज तैयार करते हैं और इसके बाद आपको कॉल करते हैं. इस कॉल में वो अपने आप को किसी बुरी सिचुएशन में फंसे होने की बात करते हैं और तुरंत पैसे भेजने की बात कहते हैं. जैसे ही एक बार आप उनके अकाउंट में पैसे भेज देते हैं तो वो ठीक इसके बाद आपकी कॉल उठाना बंद कर देते हैं.
कुछ दिन पहले ही आया था ऐसा एक मामला सामने
अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक महिला को उसके भाई के बेटे का कॉल कनाडा से आता है और वो अपनी बुआ को बताता है कि उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया है. जिस वजह से पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और उसे जमानत के लिए पैसों की जरूरत है. महिला AI कॉल को अपने भाई के बेटे की आवाज समझ कर पैसे ट्रांसफर कर देती हैं, लेकिन जब वह भाई के बेटे को कॉल करती है तो उसे पता चलता है कि उसके साथ AI Voice Clone Fraud हो गया है.
कैसे बचें AI Voice Clone फ्रॉड से
अगर आप इस फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी आवाज के सैंपल ऑनलाइन नहीं रखने चाहिए. साथ ही जब भी इस तरह की पेंनिक करने वाली कॉल आए तो कॉल करने वाले को डायरेक्ट उसके नंबर पर कॉल करें या फिर उसके परिचित व्यक्ति को कॉल करके पूरा मामला वेरिफाई करें. वहीं तुरंत पैसे ट्रांसफर करने से बचने की कोशिश करें.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
यह भी पढ़ें :
यूट्यूब पर खेल सकते हैं अब वीडियो गेम, आसान तरीका यहां जान लें
[ad_2]
Source link