दूसरे दिन भी मुनाफावसूली का प्रेशर, शुरुआती नुकसान रिकवर

[ad_1]

Share Market Closing on 13 December: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली के बाद अब मुनाफावसूली का प्रेशर दिख रहा है. रिकॉर्ड उच्च स्तर पर की जा रही मुनाफावसूली के चलते घरेलू बाजार पर लगातार दूसरे दिन दबाव दिखा. हालांकि दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दिन के निचले स्तर से रिकवर करने में सफल रहे.

यहां तक गिरा था बाजार

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने सप्ताह के तीसरे दिन यानी आज बुधवार को कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ ही की थी. हालांकि बाद में बाजार ने वापसी की. अंतिम घंटों में बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई. अंतत: कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 33.57 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 69,585 अंक के पास बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 20 अंक की हल्की तेजी के साथ 20,925 अंक के पास रहा.

दिन के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 69,100 अंक के निचले स्तर तक गिर गया था, जबकि निफ्टी 20,769 अंक तक गिरा था.

मंगलवार को आई ऐसी गिरावट

इससे पहले मंगलवार को घरेलू बाजार में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई थी. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 377.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 69,551.03 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 90.70 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 20,906.40 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले सोमवार को विदेशी निवेशकों की लिवाली से दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे. सेंसेक्स पहली बार 70 हजार अंक के पार निकलने में सफल रहा था.

आईटी-बैंकिंग शेयरों पर दबाव

आज के कारोबार में सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर फायदे में रहे. एनटीपीसी सबसे ज्यादा 3.50 फीसदी के करीब मजबूत हुआ. पावरग्रिड कॉरपोरेशन और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. एलएंडटी और सन फार्मा के शेयर करीब डेढ़-डेढ़ फीसदी मजबूत हुए. वहीं दूसरी ओर आईटी और बैंकिंग शेयरों पर प्रेशर दिखा.

सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. शेयर बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़के. इंफोसिस का शेयर भी करीब दो फीसदी के नुकसान में रहा. एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.33 फीसदी तक के नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: अडानी पावर, जियो फिन, आईआरएफसी समेत इन शेयरों की हो सकती है निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *