[ad_1]
घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह ठीक साबित नहीं हुआ. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बीते सप्ताह के दौरान 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इस तरह बाजार की लगातार चार सप्ताह की शानदार रैली पर विराम लग गया.
पिछले सप्ताह हुआ इतना नुकसान
बीते सप्ताह के दौरान निफ्टी में 2.09 फीसदी की गिरावट आई, जबकि सेंसेक्स 1.99 फीसदी लुढ़क गया. इस तरह घरेलू शेयर बाजार करीब पांच महीने के सबसे खराब सप्ताह का गवाह बना. सप्ताह के दौरान ज्यादातर सेशन में बाजार घाटे में ही रहा. अंतिम दिन 15 मार्च शुक्रवार को सेंसेक्स 453.85 अंक (0.62 फीसदी) लुढ़ककर 72,643.43 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 123.30 अंक (0.56 फीसदी) गिरकर 22,023.35 अंक पर रहा.
इन कारणों से गिरा घरेलू बाजार
पिछला सप्ताह घरेलू और बाहरी दोनों मोर्चे से खराब रहा. बाहरी मोर्चे पर दुनिया भर के बाजारों के गिरने से यहां भी धारणा खराब हुई और बिकवाली को बल मिला. घरेलू मोर्चे पर मिड कैप और स्मॉल कैप ने बाजार को नीचे खींचा. सेबी प्रमुख के द्वारा मिड कैप और स्मॉल कैप में बबल होने की बात ने बाजार को बिकवाली के लिए प्रेरित किया. महादेव ऐप स्कैम का पैसा शेयर बाजार खासकर मिड कैप और स्मॉल कैप में खपाए जाने की रिपोर्ट ने भी बुरा प्रभाव डाला.
मिड कैप और स्मॉल कैप का हाल
मिड कैप और स्मॉल कैप के लिए तो पिछला सप्ताह कुछ ज्यादा ही बुरा साबित हो गया. जहां प्रमुख सूचकांकों में 2 फीसदी के आस-पास गिरावट आई, मिड केप और स्मॉल कैप का नुकसान 5 फीसदी के आस-पास रहा. स्मॉल कैप में 4.7 फीसदी की और मिड कैप में 5.5 फीसदी की गिरावट देखी गई. दोनों सेगमेंट ने इस तरह बीते 15 महीने का सबसे खराब सप्ताह रिकॉर्ड किया.
ये फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल
आने वाले सप्ताह की बात करें तो बाजार पर दबाव बना रह सकता है. नए सप्ताह में अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों पर निर्णय लेने वाला है. पिछले सप्ताह विदेशी निवेशक बिकवाल हो गए थे. घरेलू मोर्चे पर नए सप्ताह के दौरान बड़े इवेंट की कमी है. बाजार को कच्चा तेल और डॉलर की घट-बढ़ जैसे फैक्टर भी प्रभावित कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: ऑयल इंडिया से पीएफसी तक, अगले 5 दिन ये शेयर कराएंगे कमाई
[ad_2]
Source link