[ad_1]
Share Market 22 September: घरेलू शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं रहा है. आज शुक्रवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट की राह पर है. बाजार ने सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ की है. बाजार को अभी घरेलू और बाहरी दोनों मोर्चे पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है.
बाजार पर बना हुआ है प्रेशर
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही प्री-ओपन सेशन से नुकसान में हैं. गिफ्ट निफ्टी का वायदा भी बता रहा था कि बाजार की शुरुआत खराब हो सकती है. बाजार ने अनुमान के हिसाब से ही कारोबार की शुरुआत की. दोनों मुख्य सूचकांक हल्के नुकसान के साथ ओपन हुए. हालांकि चंद मिनटों के शुरुआती कारोबार में तस्वीर पलटती दिखी, लेकिन अभी भी बाजार पर दबाव बना हुआ है.
इस तरह से हुई आज शुरुआत
सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 65 अंक की हल्की तेजी के साथ 66,295.55 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी मामूली 30 अंकों की बढ़त के साथ 19,770 अंक के पास कारोबार कर रहा था. आज के कारोबार में घरेलू बाजार पर दबाव बना रह सकता है, क्योंकि विदेशी बाजार नुकसान में हैं और घरेलू मोर्चे पर हाई लेवल पर होने वाली मुनाफावसूली देखी जा रही है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बनाया था.
सोमवार से गिर रहा है बाजार
घरेलू बाजार में सोमवार से गिरावट जारी है. सोमवार को बाजार की लगातार 11 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया था. उसके बाद मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार बंद रहा था. बाजार में बुधवार को भी गिरावट देखी गई थी. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बाजार नुकसान में रहा था. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 570.60 अंक यानी 0.85 फीसदी गिरकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी नुकसान के साथ 19,900 अंक के पास बंद हुआ था.
वैश्विक बाजारों का ऐसा है हाल
अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में बंद हुए थे. Dow Jones Industrial Average 1.08 फीसदी गिरा हुआ था. वहीं Nasdaq Composite Index में 1.82 फीसदी की और S&P 500 Index में 1.64 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. एशियाई बाजार मिला-जुला रुख दिखा रहे हैं. दिन के कारोबार में जहां जापान का निक्की 0.87 फीसदी के नुकसान में है, वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 1.21 फीसदी की तेजी में है.
बड़े शेयरों से मिल रहा है सपोर्ट
शुरुआती कारोबार में बाजार को बड़े शेयरों से मदद मिल रही है. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर शुरुआती कारोबार में ग्रीन जोन में थे. एसबीआई का शेयर करीब 2 फीसदी चढ़ा हुआ था. बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में थे. दूसरी ओर पावरग्रिड कॉरपोरेशन और सन फार्मा जैसे शेयर 0.90 फीसदी तक के नुकसान में थे.
ये भी पढ़ें: दोस्त बना दुश्मन! व्यापार से लेकर बाजार तक, भारत और कनाडा की तनातनी के हो सकते हैं व्यापक असर
[ad_2]
Source link