गिरावट पर खुला बाजार, 72700 के ऊपर सेंसेक्स-निफ्टी रहा 22 हजारी

[ad_1]

Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत में बैंक और रियलटी सेक्टर की गिरावट के चलते बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. आज आईटी शेयरों की अच्छी तेजी से बाजार को थोड़ा सहारा मिल रहा है वर्ना बाजार की शुरुआत और ज्यादा गिरावट के साथ होती.

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 66.60 अंक की तेजी के साथ 72,723 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 31.85 अंक या 0.14 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 22,090 के लेवल पर खुला है. 

सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर आज टीसीएस है और करीब डेढ़ फीसदी ऊपर है. टाइटन 0.70 फीसदी चढ़ा है जबकि तीसरे स्थान पर विप्रो 0.67 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.66 फीसदी और एचसीएल टेक 0.53 फीसदी ऊपर है. टॉप 5 में से 3 शेयर आईटी सेक्टर के हैं जो दिखा रहे हैं कि आज आईटी शेयरों का बोलबाला है.

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी के 50 में से 33 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 17 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. यहां भी टॉप गेनर टीसीएस है और ये 1.30 फीसदी ऊपर है. ग्रासिम 1.10 फीसदी चढ़ा है और सिप्ला एक फीसदी चढ़ा है. आयशर मोटर्स 0.88 फीसदी बढ़त पर है और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.80 फीसदी की तेजी पर है.

बीएसई-एनसई के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

बीएसई के 3118 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1895 शेयर बढ़त पर हैं और 1117 शेयर गिरावट पर हैं. 106 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 145 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 55 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है.

बैंक निफ्टी का जोश ठंडा

बैंक निफ्टी में आज गिरावट बनी हुई है और इसके 12 में से 9 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस समय बैंक निफ्टी 46500 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें

RBI Action: रिजर्व बैंक का एक और सख्त एक्शन, एसबीआई समेत तीन बैंकों पर हुई कार्रवाई 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *