खुलते ही औंधे मुंह गिरा बाजार, 20 हजार अंक से नीचे उतरा निफ्टी, बैंकिंग शेयरों का बुरा हाल

[ad_1]

Share Market Opening on 20 September: घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कारोबार की काफी खराब शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भरभरा कर गिर गए. सेंसेक्स ने 550 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की, तो निफ्टी खुलते ही 20 हजार अंक के नीचे आ गया.

सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 508 से ज्यादा के नुकसान के साथ 67,090 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 147 अंक से ज्यादा गिरकर 19,985 अंक के पास था.

पहले से मिल रहे थे गिरने के संकेत

बाजार के खुलने से पहले ही दबाव के स्पष्ट संकेत दिख रहे थे. गिफ्टी निफ्टी में निफ्टी का वायदा सुबह 11 अंक लुढ़का हुआ था. प्री-ओपन सेशन में तो घरेलू बाजार भारी नुकसान का संकेत दिखा रहे थे. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स 765 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था और 66,850 अंक से नीचे आ गया था. वहीं निफ्टी 150 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ 20 हजार अंक से नीचे आ गया था. आज घरेलू बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान में रह सकते हैं.

सोमवार को लगा रैली पर ब्रेक

इससे पहले सोमवार को घरेलू बाजार की 11 दिनों की लगातार तेजी थम गई थी. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 241.79 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 67,596.84 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 59.05 अंक यानी 0.29 फीसदी के नुकसान के साथ 20,133.30 अंक पर रहा था. मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू बाजार बंद रहे थे और कोई कारोबार नहीं हुआ था.

अभी रिकॉर्ड हाई के करीब बाजार

घरेलू शेयर बाजार पर अभी ग्लोबल फैक्टर्स का दबाव देखा जा रहा है. साथ ही बाजार पर उच्च स्तर की बिकवाली का भी प्रेशर है. पिछले सप्ताह के दौरान बाजार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड बनाया था. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 68 हजार अंक के काफी पास पहुंच गया था और साथ ही उसने नया ऑल-टाइम हाई लेवल बना दिया था. वहीं निफ्टी इतिहास में पहली बार 20,200 अंक के पास पहुंचने में सफल रहा था.

वैश्विक बाजारों में गिरावट का माहौल

अमेरिका में फेडरल रिजर्व की चल रही अहम बैठक पर दुनिया भर के निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं. बैठक के नतीजों के ऐलान से पहले Dow Jones Industrial Average 0.31 फीसदी गिरा हुआ था. वहीं Nasdaq Composite Index में 0.23 फीसदी की और S&P 500 Index में 0.22 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी.

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

एशियाई बाजार भी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की 0.36 फीसदी गिरा हुआ है, तो हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 फीसदी के नुकसान में है. फेडरल रिर्जव की बैठक के नतीजों से पहले डॉलर मजबूत बना हुआ है. इसके चलते सोमवार को इंडियन करेंसी रुपये ने गिरावट का नया रिकॉर्ड बना दिया था. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नए लाइफ टाइम लो लेवल 83.32 तक गिर गया था.

शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर बदहाल दिख रहे हैं. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में एचडीएफसी बैंक का शेयर था, जो शुरुआती कारोबार में करीब 2.50 फीसदी गिरा हुआ था. भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरे हुए थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 10 शेयर मामूली तेजी के साथ ग्रीन जोन में थे.

ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार मेहरबान, त्योहारों से पहले तोहफों की बारिश, बड़े काम के हैं ये 4 ऐलान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *