क्यों थम गई बाजार की 3 सप्ताह की रैली और आगे कैसा रहने वाला है हाल?

[ad_1]

घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) के लिए पिछला सप्ताह ठीक नहीं रहा. लगातार रिकॉर्ड बना रहे बाजार की चाल पर पिछले सप्ताह के दौरान ब्रेक लग गया. उससे पहले लगातार 3 सप्ताह से बाजार में रैली देखी जा रही थी. हालांकि अभी भी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) रिकॉर्ड उच्च स्तर के आस-पास ही हैं. अब सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो जा रहा है, जो जुलाई महीने का आखिरी दिन भी है. आइए देखते हैं कि महीना बदलने वाले सप्ताह के दौरान बाजार की चाल कैसी रह सकती है…

इतना गिरे दोनों प्रमुख सूचकांक

बात बीते सप्ताह की करें तो, पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.06 अंक यानी 0.78 फीसदी के नुकसान में रहा. सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को यह 106 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 66,160 अंक के पास बंद हुआ था. वहीं निफ्टी सप्ताह के दौरान नुकसान के साथ 19,646 अंक के पास आ गया. घरेलू बाजार 20 जुलाई को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा था. उस दिन सेंसेक्स ने 67,619.17 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को हासिल किया था. उसके बाद से बाजार दबाव में है.

ब्रॉडर मार्केट में बनी हुई है रैली

हालांकि ओवरऑल बाजार का प्रदर्शन एक जैसा नहीं रहा. ब्रॉडर मार्केट ने मेजर इंडेक्स से उलट प्रदर्शन किया. जहां सेंसेक्स और निफ्टी को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं दूसरी ओर सप्ताह के दौरान मिडकैप व स्मॉलकैप कंपनियों का इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स आलोच्य सप्ताह के दौरान 0.55 फीसदी उछलकर 30,159.82 अंक पर रहा. सप्ताह के दौरान इंडेक्स ने 30,178.22 अंक का रिकॉर्ड हाई भी बनाया. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 34,577.99 अंक का रिकॉर्ड हाई बनाया.

सप्ताह के दौरान आएंगे ये आंकड़े

सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान बाजार की चाल पर आर्थिक आंकड़ों का असर पड़ेगा. महीना बदलते ही सेवा से लेकर विनिर्माण के पीएमआई आंकड़े आएंगे. अमेरिका में भी पीएआई आंकड़े व कृषि के आंकड़े जारी होंगे. घरेलू मोर्चे पर वाहन कंपनियां बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी. इनसे बाजार की धारणा प्रभावित होगी. वैश्विक मोर्चे पर एक अन्य प्रमुख घटनाक्रम बैंक ऑफ इंग्लैंड के द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय है.

इन बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे

जून तिमाही के वित्तीय परिणामों को जारी करने का क्रम जोर पकड़ चुका है. इस सप्ताह के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, गेल, अंबुजा सीमेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, टाइटन, अडानी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के नतीजे आने वाले हैं. इनमें कई कंपनियां सेंसेक्स का हिस्सा हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इस सप्ताह इन शेयरों में होगी कमाई, एलएंडटी से लेकर मारुति सुजुकी जैसे नाम शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *