[ad_1]
iQOO 12 Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू 7 नवंबर को चीन में iQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. ये एक फ्लैगशिप फोन होगा जो प्रीमियम डिजाइन के साथ भारत में भी लॉन्च होगा. लॉन्च से पहले मोबाइल फोन की कुछ फोटो, डिजाइन और स्पेक्स डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. चीन में ये स्मार्टफोन ब्लैक और वाइट कलर में लॉन्च होगा जिसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप टेलीफोटो लेंस के साथ देखने को मिलेगा. मोबाइल फोन की कुछ तस्वीरें टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स पर शेयर की हैं.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
iQOO 12 में कर्व्ड एजस और मेटल फ्रेम फ्रेम कंपनी देगी. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. iQOO 12 में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी जो आपको गेमिंग के दौरान कमाल की परफॉरमेंस ऑफर करेगी. इसके अलावा, इसमें कंपनी क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट देगी जो स्मार्टफोन को और पॉवरफुल बनाएगी.
स्मार्टफोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो 3X ऑप्टिकल जूम और 100X के डिजटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा. फोन में आपको एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप भी मिलेगी.
iQOO 12 official first look ✅ 😵💫
Specifications
📱 6.78″ 1.5K OLED display 144Hz refresh rate
Independent display gaming chip Q1
🔳 Snapdragon 8 Gen 3 SoC
TSMC 4nm, Adreno 750 GPU
LPDDR5x RAM and UFS 4.0 storage
🍭 Android 14
– 2x large X-axis linear motor for haptics
📸 50MP… pic.twitter.com/Pyq024Dmoz
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 27, 2023
कितनी होगी कीमत?
आईक्यू ने iQOO 11 को भारत में 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ऐसे में नए स्मार्टफोन को कंपनी 65 से 70,000 रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती हैं. ध्यान दें, कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं हैं. भारत में ये स्मार्टफोन दिसंबर या अगले साल लॉन्च हो सकता है.
वीवो लॉन्च करेगी 2 फोन
वीवो भी Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन X90 सीरीज के सक्सेसर होंगे जिनमें कंपनी एडवांस्ड कैमरा फीचर और पॉवरफुल परफॉरमेंस देगी.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp चैनल के लिए कंपनी ला रही एकऔर अपडेट, क्रिएटर्स को मिलेगा ये ऑप्शन
[ad_2]
Source link