[ad_1]
Meta Connect 2024: फेसबुक का बड़ा इवेंट मेटा कनेक्ट 2024 आज यानी 25 सितंबर 2024 को होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी दो नए गैजेट्स को लॉन्च करने वाली है. दरअसल, Meta का यह एनुअल इवेंट है जिसमें वह नए हार्डवेयर और एआई पावर्ड प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने नए विएयेबल डिवाइस को भी लॉन्च कर सकती है.
कब है इवेंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Meta Connect 2024 इवेंट आज यानी बुधवार, 25 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे आयोजित होने वाला है. इस इवेंट को फेसबुक पर लाइव देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में कंपनी AR/VR डिवाइस को लॉन्च कर सकती है.
Orion AR Glasses
इस मेगा इवेंट में कंपनी पहला ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास को लॉन्च कर सकती है. इस डिवाइस का नाम Orion AR Glasses रखा गया है. ये नया डिवाइस Meta Quest जैसे फीचर्स के साथ सीमलेस ऑग्मेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. इसके अलावा इस डिवाइस में होलोग्राफिक डिस्प्ले, माइक्रोफोन, कैमरा और एआई इंटेग्रेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Meta Quest 3S
मेटा इस इवेंट में अफोर्डेबल VR हेडसेट Quest 3S को भी पेश करने वाली है. इस डिवाइस की कीमत मानी जा रही है कि करीब 25 हजार रुपये तक हो सकती है. यह हेडसेट Quest 2 को रिप्लेस करेगा. माना जा रहा है कि ये डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है.
Meta-Rayban स्मार्ट ग्लास
इन दो डिवाइसों के अलावा Meta अपने इस मेगा इवेंट में एक नया मेटा-रेबैन स्मार्ट ग्लास को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. Meta-Rayban Smart Glasses स्लीक डिजाइन, बेहतर बैटरी लाइफ, इन्हेंस ऑडियो परफॉर्मेंस और एआई कैपेबिलिटीज के साथ लॉन्च किया जाएगा.
इतना ही नहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए कई अलग-अलग फीचर्स भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी चैटबॉट Llama 3.1 के नए वर्जन को ओपन-सोर्स मॉडल के साथ भी पेश कर सकती है. ऐसे में इस मेगा इवेंट में बहुत कुछ नया मिलने वाला है जो लोगों को पसंद आ सकता है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link