यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिस, 10 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन, नोट कर लें जरूरी वेबसाइट

[ad_1]

UP BEd JEE 2024 Notification Released: उत्तर प्रदेश के वे कैंडिडेट्स जो बीएड करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है. इस बार भी परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ही कर ही है. बीयू ने नोटिस रिलीज कर दिया है. इसे चेक करने के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – bujhansi.ac.in.

नोट करें जरूरी तारीखें

बीयू ने जो नोटिस जारी किया है उसके मुताबिक यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू होंगे. इस तारीख से लेकर 10 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. अभी केवल तारीखें रिलीज की गई हैं. डिटेल्ड नोटिस कुछ दिनों में रिलीज होगा. उसमें एलिजबिलिटी, सिलेबस, परीक्षा तारीख आदि के विषय में जानकार दी होगी.

वेबसाइट पर रखें नजर

यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को ऊपर बतायी वेबसाइट पर जाना होगा. आम तौर पर इस परीक्षा का आयोजन जून महीने में होता है. इस बार एग्जाम कब आयोजित होगा इसकी जानकारी ब्रॉशर रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें. यहीं से आपको आगे की जानकारी मिलेगी और पता चलेगा कि कौन अप्लाई कर सकता है, परीक्षा कब आयोजित होगी वगैरह. 

ऐसा होता है पेपर पैटर्न

यूपी बीएड जेईई परीक्षा 200 अंकों की होती है. इसमें 50 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आते हैं जो 100 मार्क्स के होते हैं. यूपी बीएड जेईई परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित होती है. पेपर वन में जनरल नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज और हिंदी लैंग्वेज से सवाल आते हैं. जबकि पेपर टू में जनरल एबिलिटी और कैंडिडेट जो ऑप्शनल विषय चुनता है, उससे सवाल पूछे जाते हैं.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *