भारत के लिए मुश्किल होगी ऑस्ट्रेलिया की ये बॉलिंग जोड़ी, पूर्व बल्लेबाज़ की बड़ी चेतावनी

[ad_1]

India vs Australia ODI: भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना है, जिसके लिए सोमवार (18 सिंतबर) को भारत के स्क्वाड की घोषणा की गई थी. वहीं इस सीरीज़ से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और स्पिनर एडम जंपा से टीम इंडिया को सतर्क रहने की ज़रूरत है. 

‘स्पोर्ट्स 18’ पर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, “ज़ाहिर तौर पर, मुझे लगता है कि आने वाली सीरीज़ में स्टार्क और जंपा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होंगे. जंपा जब आईपीएल खेले हैं, तब वो उतनी अच्छी गेंदबाज़ नहीं कर सके हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए वो ज़्यादा खतरनाक दिखाई देते हैं. 

अभिनव मुकुंद का मनना है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ जंपा हमेशा ही अच्छ परफॉर्म करते हैं. वे भारत के खिलाफ काफी अच्छे दिखते हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, “जंपा ने भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा किया है. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ अच्छी गेंदबाज़ी की है. लेकिन उनका सामना करना भी ज़रूरी है.” 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ की शुरुआत 22 सितंबर, शुक्रवार से होगी. इसके बाद सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 24 और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा. पहला मैच मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा राजकोट में आयोजित होगा. 

शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वाड 

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में चीन से हारी भारतीय फुटबॉल टीम, 1-5 से गंवाया मुकाबला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *