[ad_1]

मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की स्टोन से जड़ी इस शानदार साड़ी में दिवा का ग्लैमरस अवतार झलक रहा है, जिसे उन्होंने मैचिंग नीले ब्लाउज के साथ पेयर किया है. उनका मेटैलिक मेकअप उनके लुक के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा है.

जान्हवी इस खूबसूरत सुनहरे गाउन में भी एक मेजर फैशन गोल दे रही हैं, जिसमें थाई-हाई स्लिट के साथ ऑफ-शोल्डर भी मुख्य आकर्षण है. वहीं ड्रेस के ऊपरी भाग पर काफी बारीक और जरकन का काम किया गया है.

इस ग्लिटरी बैंगनी साड़ी में जान्हवी कपूर बेहद हॉट अवतार में देसी वाइब दे रही हैं. यह साड़ी जान्हवी की पूरी सुंदरता को और भी आकर्षक बना रहा है. साथ में डायमंड चोकर और फुल ग्लैम मेकअप ने उनके लुक को और भी निखार दिया है.

एक्ट्रेस की ये ड्रेस एक नाइट पार्टि के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. सिल्वर कलर का यह चमकदार गाउन निश्चित रूप से उन्हें दूर से ही अलग दिखा रहा है.

जान्हवी कपूर इस ब्लैक मैटेलिक कॉकटेल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस बॉडी फिटिंग ड्रेस के साथ वेवी हेयर स्टाइल अपनाया है, जिसमें वह काफी क्यूट दिख रही हैं.

जान्हवी कपूर की ये कटआउट ट्रांस्पैरेंट मिडी ड्रेस एक बार फिर यही साबित कर रही है कि ईवनिंग के लिए शिमरी और ब्लिंगी ड्रेस कभी गलत नहीं हो सकती है. ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने के लिए इसपर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है.
Published at : 02 Apr 2024 08:01 PM (IST)
फैशन फोटो गैलरी
फैशन वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link