क्या CSK जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? ऋषभ पंत पर रहेंगी निगाहें; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

[ad_1]

CSK vs DC Playing XI: आज के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को हराया है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स 

रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर हो सकते हैं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे. जबकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी रवींद्र जड़ेजा के अलावा समीर रिजवी और महेन्द्र सिंह धोनी पर होगी. वहीं, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे बतौर गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने की जिम्मेदारी!

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके बाद मिच मार्श, ऋषभ पंत, ट्रिस्टियन स्टब्स और ललित यादव पर निगाहें रहेंगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी का दारोमदार कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे रहेगा.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिच मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टियन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे.

ये भी पढ़ें-

LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड

PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स की हार के बाद शिखर धवन की प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई गड़बड़

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *