एनएसई ने घटाया निफ्टी 50 समेत इन डेरिवेटिव्स के कॉन्ट्रैक्ट का साइज

[ad_1]

<p>नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निफ्टी50 समेत विभिन्न डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज में बदलाव किया है. ताजे बदलाव के तहत एनएसई ने विभिन्न डेरिवेटिव्स के साइज को कम किया है.</p>
<h3>इन डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव</h3>
<p>एनएसई ने बदलाव की जानकारी मंगलवार को जारी एक सर्कुलर में दी. एनएसई के सर्कुलर के अनुसार, निफ्टी 50, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडिसेज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज में बदलाव किया गया है. इन तीनों के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज अब कम कर दिए गए हैं. वहीं निवेशकों के पसंदीदा निफ्टी बैंक के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट लॉट साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.</p>
<h3>अब इतना बड़ा होगा लॉट साइज</h3>
<p>एनएसई ने बताया कि निफ्टी 50 के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में अब लॉट का साइज 25 होगा. अभी तक लॉट का साइज 50 था. इसी तरह निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के मामले में लॉट का साइज 40 की जगह पर कम होकर 25 रहेगा. निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स के लिए लॉट के साइज को अब 75 से घटाकर 50 कर दिया गया है. निफ्टी बैंक का लॉट साइज पहले की तरह 15 ही रहेगा.</p>
<h3>26 अप्रैल से बदल जाएगा साइज</h3>
<p>सर्कुलर में बताया गया है कि यह बदलाव सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार है. सेबी ने विभिन्न डेरिवेटिव्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज को लेकर जो गाइडलाइंस तय की है, यह पीरियॉडिक रिवीजन उसी के हिसाब से है. सर्कुलर के अनुसार, संबंधित इंडिसेज के साइज में बदलाव 26 अप्रैल से लागू होगा. यानी 26 अप्रैल से निफ्टी 50, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडिसेज के लॉट छोटे हो जाएंगे.</p>
<h3>इन तारीखों से बदलाव होंगे प्रभावी</h3>
<p>एनएसई के अनुसार, निफ्टी 50 के साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, अर्द्धवार्षिक सारी कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी 26 अप्रैल से नए लॉट साइज में होंगी. ये बदलाव अप्रैल सीरीज पर लागू नहीं होंगे. संशोधित लॉट साइज के साथ पहली वीकली एक्सपायरी 2 मई को होगी, जबकि पहली मंथली एक्सपायरी की बारी 30 मई को आएगी. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडिसेज के मामले में अप्रैल, मई और जून सीरीज की मौजूदा मंथली व वीकली एक्सपायरी पर बदलाव लागू नहीं होंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="जोमैटो को लगा एक और झटका, अब दिल्ली में मिली 184 करोड़ की टैक्स डिमांड" href="https://www.abplive.com/business/food-delivery-company-zomato-gets-another-service-tax-notice-this-time-from-delhi-gst-2655421" target="_blank" rel="noopener">जोमैटो को लगा एक और झटका, अब दिल्ली में मिली 184 करोड़ की टैक्स डिमांड</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *