आपकी रसोई में है त्रिफला तो जानें इसे रोजाना खाने के फायदे

[ad_1]

<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: justify;">हम सभी को सर्दी, खांसी, बुखार और पेट संबंधी समस्याएं कभी न कभी जरूर होती हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर दवाइयों का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि साधारण सी त्रिफला ही इन बीमारियों से राहत दिला सकती है? हां, त्रिफले खाने से हमें सर्दी-खांसी, बुखार, पेट दर्द, अपच और अन्य समस्याओं में लाभ मिल सकता है.त्रिफला को रोजाना खाने से सेहत को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं? त्रिफला में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों की भरमार होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं.आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में …</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: justify;"><strong>सर्दी-खांसी में राहत&nbsp;<br /></strong>सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी एक आम समस्या है जो हमें परेशान करती रहती है. <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">त्रिफला एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिसे हमारी रसोई में बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इससे&nbsp;</span>सर्दी-खांसी की वजह से गले में खराश, नाक बंद होना, सिरदर्द और बुखार जैसी समस्याएं से राहत मिलता है.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: justify;"><strong>पाचन शक्ति बढ़ता है<br /></strong>त्रिफला पाचनशक्ति बढ़ाने का एक बहुत ही असरदार उपाय है. इसमें मौजूद गुण पेट की समस्याओं को दूर करते हैं और पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं. तो अब से रोज एक चम्मच त्रिफला पाउडर पानी के साथ लेने से पाचनशक्ति ठीक रहता है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: justify;"><strong>बाल और त्वचा के लिए फायदेमंद</strong>&nbsp;<br />त्रिफले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. यह त्वचा के रंग और टोन में सुधार करता है. वहीं बालों के लिए भी त्रिफला बहुत ही लाभदायक है. यह बालों को मजबूत बनाता है, झड़ने रुकता है और चमक भी बढ़ाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इम्यूनिटी को बढ़ता है&nbsp;<br /></strong>त्रिफले में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करने का काम करते हैं. यह श्वेत रक्त कोशिकाओं, एंटीबॉडीज और टी-सेल्स की गिनती बढ़ाकर हमारा रोग प्रतिरोधक ढांचा मजबूत बनाता है. इस तरह रोजान त्रिफला लेने से हमें संक्रमण व बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वजन कम करता है&nbsp;</strong><br />त्रिफले में मौजूद कुछ तत्व शरीर के फैट को कम करने की क्षमता को बढ़ाते हैं, साथ ही यह भूख कम करके वजन बढ़ने पर अंकुश लगाता है. इस प्रकार त्रिफले को रोजाना खाने&nbsp; से वजन को काबू में रखा जा सकता है और कम किया भी जा सकता है.&nbsp;<strong><br /></strong></p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="भगवान के दर्शन से करें नए साल की शुरुआत, वैष्णो देवी से लेकर तिरुपति के लिए अभी करें प्लान" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/new-year-start-2024-by-visiting-vaishno-devi-mahakal-banke-bihari-siddhivinayak-mandir-2548558/amp/amp/amp" target="_self">भगवान के दर्शन से करें नए साल की शुरुआत, वैष्णो देवी से लेकर तिरुपति के लिए अभी करें प्लान</a></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *