अब कैंसर उपचार की यह तकनीक यूज कर हृदय रोग की बीमारी हो सकती है ठीक, नई रिसर्च आई सामने

[ad_1]

<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">कैंसर उपचार की ये तकनीक प्रयोग कर अब दिल की बीमारी ठीक हो सकती है. एक नए शोध ने इस संभावना की ओर इशारा किया है. वाशिंगटन विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने एक अनोखा प्रयोग किया – उन्होंने कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली विकिरण चिकित्सा से दिल की एक खतरनाक बीमारी का इलाज किया है. शोधकर्ताओं ने पाया कि कम खुराक वाली विकिरण चिकित्सा से दिल की सेहत में सुधार हुआ. ये चिकित्सा दिल की मांसपेशियों में मौजूद जलन पैदा करने वाले सेल्स को कम करके काम करती है. ये नतीजे आश्चर्यजनक हैं, क्योंकि पहले समझा जाता था कि विकिरण चिकित्सा दिल के लिए हानिकारक हो सकती है. लेकिन यह दिल के मरीजों को फायदा दे रहा है आइए जानते हैं यहां पूरी डिटेल्स..</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>जानें रिसर्च क्या कहता है&nbsp;<br /></strong>वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिसमें कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली विकिरण चिकित्सा से हृदय संबंधी एक खतरनाक बीमारी वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया का इलाज किया गया.&nbsp;इस शोध में डॉक्टरों ने कुछ मरीजों पर विकिरण का असर देखा और चूहों पर भी प्रयोग किए. उन्होंने पाया कि कम मात्रा में विकिरण से हृदय संबंधी अलग-अलग बीमारियों में हृदय की कार्यक्षमता बेहतर हुई.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>कैसे काम करता है यह&nbsp;<br /></strong>इस नई उपचार विधि को दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों पर परीक्षण से पहले और ज्यादा रिसर्च की जरूरत है. लेकिन शोध से पता चलता है कि ज्वलंत दिल पर विकिरण का असर पहले सोचे जाने के मुकाबले अलग और फायदेमंद हो सकता है. मेडिकल जर्नल में प्रकाशित इस शोध के मुताबिक, कम खुराक वाली विकिरण चिकित्सा से कुछ हद तक दिल की सेहत में सुधार होता है. यह दिल की मांसपेशियों में जलन पैदा करने वाले इम्यून सेल्स को कम करके काम करती है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>रिसर्च में हुआ नया खुलासा&nbsp;<br /></strong>वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया की बीमारी के इलाज के लिए विकिरण का एक खास हिस्से पर फोकस किया जाता है. लेकिन दिल का बड़ा हिस्सा कम खुराक विकिरण का असर झेलता है. ऐसे में दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, हालांकि यह खतरनाक दिल की गड़बड़ी का इलाज करती है.&nbsp; लेकिन शोधकर्ताओं को चौंकाने वाला उल्टा नतीजा मिला – विकिरण चिकित्सा के बाद कम से कम अल्पकाल में दिल की सेहत में सुधार दिखा.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong><strong>यह भी पढ़ें: </strong></strong><a style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;" title="आपकी रसोई में है त्रिफला तो जानें इसे रोजाना खाने के फायदे" href="https://www.abplive.com/lifestyle/if-you-have-triphala-in-your-kitchen-then-know-the-benefits-of-eating-it-daily-2550756" target="_self">आपकी रसोई में है त्रिफला तो जानें इसे रोजाना खाने के फायदे</a></div>
<div dir="auto"><strong><a title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *