[ad_1]
Stock Market @ New High: भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और निफ्टी ने 22,500 का नया शिखर छू लिया है. आज निफ्टी 22,505.30 पर खुला है.
बाजार की रिकॉर्ड तेजी के साथ ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 156.75 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 74,242 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 31.25 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 22,505.30 के लेवल पर ओपन हुआ है. सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही 74,245 का ऑलटाइम हाई बनाया है.
सेंसेक्स ने बनाया नया ऐतिहासिक उच्च स्तर
बीएसई सेंसेक्स ने आज बाजार खुलने के तुरंत बाद 52 हफ्तों का उच्च स्तर बनाया और 74,245.17 का लेवल छू लिया जो इसका लाइफटाइम हाई है.
बीएसई का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पास आया
बीएसई का मार्केट कैप 392.46 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है और इस पर आज ट्रेड होने वाले 2992 शेयरों में से 1964 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 941 शेयरों में गिरावट है और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 81 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 103 शेयर लोअर सर्किट का वार झेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
एविएशन सेक्टर में नई भारतीय एयरलाइन उड़ने को तैयार, DGCA ने फ्लाई 91 को दिया AOC सर्टिफिकेट
[ad_2]
Source link