Yuvraj Singh: युवराज सिंह की फैमली में आईं नन्ही परी, सोशल मीडिया पर बताया क्या रखा है नाम?

[ad_1]

Yuvraj Singh & Hazel Keech Baby: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के घर किलकारियां गूंजी है. दरअसल, युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया है. इस तरह युवराज सिंह दूसरी बार पिता बने हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बच्ची का नाम औरा रखा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपने चेहते खिलाड़ी को मुबारकबाद दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो…

युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में युवराज सिंह और हेजल कीच के अलावा औरा नजर आ रही हैं. युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि बिना नींद की रातें और बेहतर हो गई हैं. हम अपनी नन्ही परी औरा का स्वागत करते हैं.

दोनों कपल दूसरी बार माता-पिता बने…

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिहं ने बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हेजल कीच संग साल 2016 में शादी की थी. हालांकि, इससे पहले लंबे वक्त तक दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे. इसके बाद दोनों कपल ने शादी करने का फैसला किया. युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर, 2016 को हुई थी. जबकि दोनों कपल पहली बार 25 जनवरी, 2022 को माता-पिता. युवराज सिंह और हेजल कीच के बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है. वहीं, दोनों ने अपनी बेटी का नाम औरा रखा है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: एशिया कप में रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन! इस फेहरिस्त में विराट कोहली से आगे हैं हिटमैन

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, पेरिस ओलंपिक के लिए भी किया क्वालीफाई



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *