Year Ender 2023: वॉट्सऐप में इस साल जुड़े ये 5 कमाल के फीचर्स, आप कितने करते हैं यूज?

[ad_1]

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप ने इस साल ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स जोड़ हैं जिसने ऐप का यूजर एक्सपीरियंस एकदम बदल दिया है. सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों को ध्यान में रखकर कंपनी ने समय-समय पर ऐप में नए अपडेट दिए हैं. इस लेख में हम आपको कंपनी के 5 सबसे बढ़िया फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो साल 2023 में लॉन्च किये गए. इनमें चैट लॉक, साइलेंट अननोन कॉल्स से लेकर बहुत कुछ शामिल है.

ये हैं इस साल के कुछ बढ़िया फीचर्स 

  1. साल 2023 से पहले अगर आपको ऐप के जरिए किसी को ऑरिजिनल फोटो या वीडियो भेजनी होती थी तो ये काम आपको डॉक्यूमेंट के रूप में करना पड़ता था. हालांकि अब कंपनी ने एचडी फोटो और वीडियो शेयर का ऑप्शन दे दिया है जो यूजर्स को कुछ हद तक ऑरिजिनल क्वॉलिटी में फोटो भेजने की सुविधा देता है.
  2. गलत भेजे गए मैसेजस को अब आप 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं. इससे पहले एडिट का ऑप्शन नहीं था और यूजर्स को दोबारा मैसेज को टाइप करना पड़ता था.
  3. इम्पोर्टेन्ट और Saucy चैट्स के लिए कंपनी ने चैट लॉक फीचर जारी किया जिसे अब आप हाइड भी कर सकते हैं.
  4. सबसे जरुरी फीचर जो इस साल वॉट्सऐप में ऐड हुआ है वो है Passkeys का. ये आपको ट्रेडिशनल मेथड के अलावा भी ऐप में लॉगिन करने की सुविधा देता है. यानि आप अपने मोबाइल के फेसिअल, फिंगरप्रिंट आदि  के माध्यम से भी ऐप में लॉगिन कर सकते हैं. Passkeys सेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर अकाउंट ऑप्शन में आना होगा.
  5. इस साल कंपनी ने मल्टीपल अकाउंट लॉगिन का फीचर दिया जिसके चलते आप एक ही ऐप पर अपने 2 अलग-अलग अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके फोन में 2 सिम कार्ड का होना जरुरी है क्योकि तभी आप ओटीपी को जान पाएंगे.

इनके अलावा भी कई नए फीचर्स वॉट्सऐप में ऐड हुए हैं. हालांकि ये कुछ चुनिंदा हैं जिन्होंने ऐप को पिछले साल के मुकाबले एक नया लुक दिया है.

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 13 Pro की भारत में इतनी हो सकती है कीमत, 4 जनवरी को लॉन्च होगी सीरीज 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *