Xiaomi 14: शाओमी यूज़र्स के लिए आज एक शानदार ख़बर है. दरअसल, भारत में शाओमी के सबसे महंगे स्मार्टफोन की पहली सेल आज आयोजित की जा रही है. शाओमी के इस फोन का नाम शाओमी 14 अल्ट्रा है, जिसे कंपनी ने पिछले महीने की 7 तारीख को लॉन्च किया था. आइए हम आपको इस फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स और इसके तमाम फीचर्स के बारे में बताते हैं.
शाओमी 14 अल्ट्रा की सबसे खास बात
शाओमी 14 अल्ट्रा की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला कैमरा सेटअप है. शाओमी ने अपने इस फोन के कैमरा सेटअप के लिए Leica के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी वजह से इस फोन कैमरा क्वालिटी काफी शानदार हो गई है. इसके अलावा इस फोन में एक पॉवरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस फोन को किसी भी मुश्किल टास्क या कितने भी मुश्किल टास्क से निपटने की शक्ति देता है. आइए हम आपको इस फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
डिस्प्ले: इस फोन में 6.73 इंच की LTPO स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, क्वॉड एचडी रेजॉल्यूशन, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision और शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन सपोर्ट के साथ आती है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में Lecia के साथ मिलकर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है.
- फोन का मुख्य कैमरा 50MP Sony LYT 900 सेंसर के साथ आता है, जिसका साइज 1 इंच का है.
- फोन का दूसरा कैमरा 50MP Sony IMX858 टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है.
- फोन का तीसरा बैक कैमरा Sony IMX858 पेरीस्कोप लेंस के साथ आता है.
- फोन का चौथा बैक कैमरा Sony IMX858 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है.
फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी के इस फोन में 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट पर रन करता है, और इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 GPU का यूज़ किया गया है.
बैटरी: इस फोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कनेक्टिविटी: इस फोन में डुअल सिम, 5G, WiFi 7, WiFi 6W, WiFi 5, Bluetooth 5.4 समेत कई खास कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
अन्य: इस फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप, डॉल्बी अटम्स, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन की कीमत और ऑफर
इस फोन को शाओमी ने सिर्फ एक वेरिएंट में पेश किया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है. शाओमी अपने इस फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
हालांकि, इसके लिए यूज़र्स को ICICI या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी होगी. इसके अलावा शाओमी अपने इस फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. लिहाजा, यूज़र्स इस फोन पर कुल मिलकर 10,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट और एमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
भारत में बढ़ा iPhone का क्रेज, Apple ने लिया डबल प्रॉडक्शन करने का फैसला