World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. लेकिन अब दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड के 19 प्वॉइंट्स कटे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 प्वॉइंट्स का झटका लगा है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स क्यों कटे? ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के स्लो ओवर रेट के कारण प्वॉइंट्स काटे गए. साथ ही दोनों टीमों पर मैच फीस का फाइन लगाया गया.
बेन स्टोक्स की टीम को क्यों उठाना पड़ा नुकसान?
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मैच जीतने पर टीम को 12 प्वॉइंट्स मिलते हैं, जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 प्वॉइंट्स दिए जाते हैं. इसके अलावा एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी करनी होती है. अगर ऐसा करने में टीम नाकाम रहती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल से प्वॉइंट्स काट लिए जाते हैं. बेन स्टोक्स की टीम पर पहले टेस्ट मैच में 10 फीसदी फाइनल लगाया गया. जबकि 2 प्वॉइंट्स काटे गए. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के 9 प्वॉइंट्स कटे. इंग्लैंड ने एशेज 2023 में 28 प्वॉइंट्स कमाए, लेकिन 19 प्वॉइंट्स काट लिए गए. इस तरह इंग्लैंड के खाते में महज 9 प्वॉइंट्स आए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया कहां है?
अब इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें नंबर पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम ने एशेज 2023 से ओवरऑल 12 प्वॉइंट्स जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने 28 प्वॉइंट्स कमाए, लेकिन 10 प्वॉइंट्स कटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 18 प्वॉइंट्स का फायदा हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम टॉप पर काबिज है. जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
Ravi Ashwin: भारत में काम नहीं आने वाला इंग्लैंड का बैजबॉल, आर अश्विन ने फेल होने का कारण बताया