WTC फाइनल की रेस में कहां खड़ी है टीम इंडिया? न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी तगड़े दावेदार

[ad_1]

World Test Championship Final Race: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में अंग्रेजों को 5 विकेट से हराया. इस जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. लेकिन इस पायदान पर बने रहने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर रहना होगा. दरअसल, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टॉप-3 टीमों में है. लेकिन इसके बाद का समीकरण क्या है? क्या भारतीय टीम टॉप-3 में बनी रहेगी? या फिर आगामी दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा?

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज से होगा फैसला?

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड को 2-0 से हराने में कामयाब रहती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है, लेकिन साथ ही कंगारूओं को दुआ करना होगा कि भारतीय टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ हार जाए. अगर भारतीय टीम धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को झटका लगेगा.

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल?

लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम जीतने में कामयाब रहती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में कीवी टीम टॉप पर पहुंच जाएगी. बताते चलें कि फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी. फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है. इसके बाद भारत दूसरे पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर बना हुआ है, लेकिन अगर पैट कमिंस की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो फिर टॉप पर काबिज हो जाएगी, लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम दुआ करेगी कि भारत धर्मशाला में अंग्रेजों के खिलाफ हार जाए.

ये भी पढ़ें-

Elena Norman ने 13 साल बाद हॉकी इंडिया के सीईओ पद से दिया इस्तीफा, तो अध्यक्ष ने क्या कहा?

मोहम्मद आमिर के परिवार को पाकिस्तान में झेलना पड़ रहा बुरा बर्ताव, तेज गेंदबाज ने बयां की सच्चाई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *