WPL ऑक्शन में किस खिलाड़ी को मिलेगा सबसे ज्यादा दाम? पूर्व क्रिकेटर ने लिए यह दो नाम

[ad_1]

WPL 2024 Auction Most Expensive Player: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्शन शनिवार (9 दिसंबर) को मुंबई में होने वाला है. इस ऑक्शन में 165 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 30 खिलाड़ियों का सेलेक्शन होना है. इन 30 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा दाम किसे मिलना है, इसे लेकर विश्लेषण शुरू हो गए हैं. ऐसे ही एक एनालिसिस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दो खिलाड़ियों का नाम लिया है.

आकाश चोपड़ा का मानना है कि डिएंड्रा डॉटिन और चमारी अटापट्टू इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा दाम पाने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं. आकाश का कहना है कि यह दोनों खिलाड़ी कई विभागों में शानदार हैं, इसी कारण इनके लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ रह सकती है.

‘दोनों में से कोई एक सबसे महंगी खिलाड़ी बनेंगी’
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैं इस मामले में चमारी अटापट्टू और डिएंड्रा डॉटिन के साथ जाना चाहूंगा. इन्हीं दोनों में से एक सबसे ज्यादा महंगी खिलाड़ी साबित होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दोनों एक नहीं अनेक विभागों में बेहतर है. महिला क्रिकेट में एक अनोखी बात है, जो कि हम पुरुष क्रिकेट में नहीं देखते. यह मल्टी डायमेंशनल क्रिकेट स्किल्स का मामला है. मुझे लगता है कि हर महिला एक साथ कई कामों में बेहतर हो सकती हैं, जबकि पुरुषों में ज्यादातर एक काम में बेहतर होते हैं. तो मुझे लगता है कि यह दोनों (डिएंड्रा और अटापट्टू) ऑक्शन में बेहतर करेंगी.’

आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘इस पूरे टूर्नामेंट में महान ऑलराउंडर खिलाड़ी भरी पड़ी हैं. पिछल सीजन यह दोनों चूक गई थीं. इस बार यह इस लीग की वैल्यू बढ़ाने वाली हैं. डिएंड्रा डॉटिन गेंद पर ताबड़तोड़ प्रहार कर सकती हैं और चमारी अटापट्टू भी ऐसा करने में सक्षम हैं.’

पिछले सीजन अनसोल्ड रही थी अटापट्टू
चमारी अटापट्टू श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. वह पिछले साल अनसोल्ड रही थीं. सभी के लिए यह चौंकाने वाला रहा था. जबकि वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात टाइटंस ने 60 लाख में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. लेकिन वह विवादित परिस्थितियों के कारण पूरा सीजन नहीं खेल पाई थी.

यह भी पढ़ें…

Sreesanth vs Gambhir: ‘मैदान पर तू-तू मैं-मैं होती है, गोलियां थोड़ी चली हैं’, गंभीर-श्रीसंत विवाद पर पूर्व गेंदबाज की दो टूक बात

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *