World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले हैदराबाद स्टेडियम को बेहतर बनाने का काम जोरों पर, देखें

[ad_1]

Hyderabad Stadium, World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियां जोरों पर है. दरअसल, इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से होना है. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर…

वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को वर्ल्ड कप से पहले बेहतर बनाया जा रहा है. इसके अलावा नया फ्लडलाइट लगाया जा रहा है. साथ ही स्टेडियम के बाकी हिस्सों को दुरूस्त किया जा रहा है, ताकि वर्ल्ड कप से पहले कोई खामी नहीं रह जाए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी टीम इंडिया…

गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला पहले शेड्यूल के मुताबिक, 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में तारीख में बदलाव की गई. अब यह मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है.

ये भी पढ़ें-

Watch: पुलिस वाले की बॉलिंग का वीडियो खूब हो रहा वायरल, देखिए कैसे बल्लेबाज को किया बोल्ड

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच, जानिए वजह



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *