World Cup 2023: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्यों है टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती?

[ad_1]

IND vs NZ Stats & Record: विश्व कप 2023 में भारत की टीम हर मैच को जीतने के इरादे लेकर मैदान पर उतरने वाली है. रोहित शर्मा एंड कम्पनी अपनी पिछली सारी गलतियों को भूल कर 12 साल के बाद विश्व चैम्पियन बनने पर अपना फोकस रखने वाली है. हालांकि, बड़े-बड़े टूर्नामेंट में भारत का सामना जब भी कीवी टीम से हुआ है तब तब मुंह की खानी पड़ी है. ऐसा पिछले 20 साल से क्रिकेट के इस खेल में चलता आ रहा है. कीवी टीम ने न जाने कितनी बार भारतीय दिलों को तोड़ा है. इस बार भी विश्व कप में ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है. न्यूजीलैंड हर बार की तरह इस बार भी भारत को इस विश्व कप में हराने का दम खम रखती है. यह बात हम यू ही नहीं कह रहे है बल्कि इस बात की गवाई भारत के यह खराब आंकड़े दे रहे है. जो साबित कर रहे है कि न्यूजीलैंड की चुनौती भारत के सामने काफी बड़ी होने वाली है.

गांगूली की कप्तानी में मिली 20 साल पहले जीत

भारतीय टीम साल 2023 में सौरभ गांगूली की कप्तानी में आखिरी बार किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला गया था. इस मुकाबले को भारतीय टीम जैसे-तैसे 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी. हालांकि, इसके बाद से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में कीवी टीम का सामना कर पाना भारत के लिए हमेशा से मुश्किलों भरा हुआ साबित रहा है.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 में भारत को मिली हार

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने देश-विदेश में जाकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को मात दी थी. जिसके बाद वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में प्रवेश कर सके थे. लेकिन, कीवियों ने भारत के खिताब जीतने पर पानी फेर दिया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 और दूसरी पारी में 170 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजलैंड ने भी पहले पारी में 249 रन बना लिए थे और 32 रन की बढ़त के साथ कीवियों ने भारत के पुर्जे ढीले कर दिए. इस मुकाबले में भारत ने केन विलियमसन की टीम को 140 रनों का मामलू सा लक्ष्य रखा था. जिसे आसानी से हासिल कर लिया गया और भारत एक बार फिर से खिताब से एक कदम दूर रह गया था.

2019 विश्व कप की हार

विश्व कप 2019 में भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना था. इस मुकाबले में भारत की कप्तानी की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. मैन इन ब्लू खिताब जीतने से केवल एक कदम दूर थी. रोमांचक मुकाबले में कीवियों ने भारत के सामने महज 239 रनों का टारगेट रखा था. लेकिन, भारत केवल 221 रन ही बना सकी थी और हार के साथ ही बाहर हो गई थी. वहीं इसी मुकाबले में एमएस धोनी के एक रन आउट ने सभी को रोने का मौका दे दिया था. इस पल को शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भुला पाए.

2016 टी20 विश्व कप में मिली हार

यह विश्व कप भारत की सरजमीं पर ही खेला गया था. न्यूजलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने महज 126 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था. लेकिन, कीवियों की धारधार गेदंबाजी ने भारत को महज 79 रन पर ही ऑल आउट कर दिया और भारत मुकाबले को हार गई थी.

2007 टी20 विश्व कप में मिली हार

टी20 विश्व कप साल 2007 में पहली बार खेला गया था. इस दौरान पहली बार एमएस धोनी एक युवा कप्तान के तौर पर टीम की कमान संभाल रहे थे. टीम जोश में नजर आ रही थी लेकिन, कीवियों से सुपर 8 के मुकाबले के दौरान भारत को हार झेलनी पड़ी थी. कीवियों ने इस मुकाबले में 190 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी एंड कम्पनी 180 रन ही बना सकी और 10 रन से मुकाबला हार गई.

2020 टी 20 विश्व कप कप की शर्मनाक हार

भारत के जख्मों को कुरेदने में न्यूजीलैंड टीम हमेशा से ही आगे रही है. भारत 2020 के विश्व कप में शानदार लय में चल रही थी. तभी कीवियों ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. जहां भारत केवल 110 रन पर ही सिमट गई थी. वहीं आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने भारत को महज 14.3 ओवरों में ही हार थमाई थी.

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में होने वाली है. यह मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत के सामने न्यूजीलैंड टीम की कड़ी चुनौती होने वाली है.

ये भी पढ़ें-

Virat Kohli Viral: वर्ल्ड कप मैचों की टिकट मांगने वाले दोस्तों के लिए विराट का मजेदार मैसेज, अनुष्का ने भी ली चुटकी

Asian Games 2023: 2018 के हर्ट ब्रेक से उभरी भारतीय हॉकी टीम, फाइनल का टिकट हासिल किया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *