World Cup 2023: रिकी पोटिंग का दावा, कहा- इस बार दबाव में बेहतर खेलेगी टीम इंडिया, बताई वजह


Ricky Ponting On Team India: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया पर बड़ा बयान दिया है. रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारतीय युवा खिलाड़ी बड़े मौकों पर खेलने के आदी हो चुके हैं. इन युवा खिलाड़ियों पर बड़े मैच खेलने का दबाव नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के पीछे आईपीएल ने अहम रोल निभाया है. भारतीय युवा खिलाड़ी आईपीएल में जितने मैच खेलते हैं, वह किसी वर्ल्ड कप मैच से कम नहीं होता है.

भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल से कैसे मिली मदद?

रिकी पोंटिंग का मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी आसानी से दबाव झेल लेंगे, क्योंकि आईपीएल खेलने के बाद खिलाड़ी काफी परिपक्व हो चुके हैं. वहीं, अब तक वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, तीनों मैचों में जीत मिली है. इस तरह भारतीय टीम 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है.

अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत…

अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतेरगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया.

ये भी पढ़ें-

SMAT: पंजाब ने बनाया टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, RCB का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Kagiso Rabada: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे तेज गेंदबाज बने कगीसो रबाडा, देखें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *