World Cup 2023: भारत का स्टार क्रिकेटर चमकाएगा अफगानिस्तान की किस्मत, वर्ल्ड कप के लिए अहम…


Ajay Jadeja: भारतीय सरजमीं पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है. इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होनी है. वहीं, वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना मेंटर बनाया है. अफगानिस्तान की टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.

बतौर क्रिकेटर कैसा रहा है अजय जडेजा का प्रदर्शन?

बहरहाल, अजय जडेजा के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 196 वनडे मुकाबले खेले. इसके अलावा अजय जडेजा ने 15 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अजय जडेजा ने 196 वनडे मैचों में 69.81 की स्ट्राइक रेट और 37.22 की एवरेज से 5359 रन बनाए. अजय जडेजा ने अपने वनडे करियर में 6 शतक जड़े. इसके अलावा अजय जडेजा ने वनडे फॉर्मेट में 30 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. साथ ही अजय जडेजा ने अपने वनडे करियर में बतौर गेंदबाज 20 विकेट झटके.

वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगा अफगानिस्तान…

अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद 11 अक्टूबर को टीम इंडिया के सामने होगी. वहीं, इसके बाद अफगान टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इन मैचों के बाद अफगान टीम का सामना क्रमशः पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदलैंड्स और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा. गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर कौन-कौन हैं?

World Cup 2023: इन 6 दिग्गजों का होगा आखिरी वर्ल्ड कप, लिस्ट में 3 बड़े भारतीय नाम शामिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *