[ad_1]
World Cup Points Table: आज वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर देखने को मिला. दरअसल, नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद शाकिब अल हसन की टीम के लिए वर्ल्ड कप का सफर तकरीबन समाप्त हो गया है. वहीं, नीदरलैंड्स टीम ने साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश को हराकर सबको चौंका दिया. लेकिन बांग्लादेश पर नीदरलैंड्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला? दरअसल, नीदरलैंड्स टीम बांग्लादेश को हराने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है.
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड आखिरी पायदान पर खिसका…
अब तक नीदरलैंड्स ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है. इस तरह नीदरलैंड्स 4 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गया है. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सबसे आखिरी यानि दसवें नंबर पर खिसक गया है. इंग्लैंड के 5 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की बात करें तो यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. बांग्लादेश के 6 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सफर तकरीबन समाप्त हो चुका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कीवी टीम को कितना नुकसान?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बावजूद न्यूजीलैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है. साउथ अफ्रीका के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link