World Cup 2023: नसीम से लेकर नॉर्खिया तक, दिग्गज क्रिकेटर हैं चोटिल; टीमों की परेशानी बढ़ी

[ad_1]

List Of Injured Players: आज से तकरीबन 15 दिन बाद वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन इस बीच टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. वर्ल्ड कप से पहले चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है.

एर्निक नॉर्खिया चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद नसीम चोट से जूझ रहे हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका चोट के कारण वर्ल्ड कप में खेला जाना संदिग्ध माना जा रहा है.

वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके खिलाड़ियों की फेहरिस्त-

एनरिक नॉर्टजे: पीठ की चोट (दक्षिण अफ्रीका)
सिसंदा मगला: बाए घुटने में चोट (दक्षिण अफ्रीका)
एबादोत हुसैन: घुटने की चोट (बांग्लादेश)

ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर-

महेश थीक्षाना: हैमस्ट्रिंग की समस्या (श्रीलंका)
नसीम शाह: कंधे की चोट (पाकिस्तान)
दुष्मंथा चमीरा: कंधे की चोट (श्रीलंका)
दिलशान मदुशंका: मसल में परेशानी (श्रीलंका)
नजमुल हुसैन शान्तो: हैमस्ट्रिंग की समस्या (बांग्लादेश)
टिम साउदी: दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर (न्यूजीलैंड)
डार्ली मिशेल: उंगली में चोट (न्यूजीलैंड)
श्रेयस अय्यर: पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर (भारत)
अक्षर पटेल: उंगली में चोट (भारत)
ट्रैविस हेड: बाएं हाथ में फ्रैक्चर (ऑस्ट्रेलिया)

हारिस रऊफ़ – साइड स्ट्रेन (पाकिस्तान)
इमाम उल हक – पीठ में ऐंठन (पाकिस्तान)
आदिल रशीद: (इंग्लैंड)
मार्क वुड: एड़ी में दर्द (इंग्लैंड)
वानिंदु हसरंगा: हैमस्ट्रिंग (श्रीलंका)
तमीम इक़बाल: (बांग्लादेश)
तेम्बा बावुमा: मांसपेशियों में खिंचाव (दक्षिण अफ्रीका)
मिशेल स्टार्क: ग्रोइन (ऑस्ट्रेलिया)
ग्लेन मैक्सवेल: एंकल इंजरी (ऑस्ट्रेलिया)
एश्टन एगर: (ऑस्ट्रेलिया)

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: महज तीन मैच जीतते ही टीम इंडिया को मिल जाएगा गोल्ड मेडल, पढ़ें एशियन गेम्स का कब होगा फाइनल

Asian Games 2023: सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *