World Cup 2023: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई है टीम इंडिया की समस्या, नंबर 4 के लिए साबित हो सकते…

[ad_1]

Rahul Dravid On Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी में नंबर-4 की समस्या लगातार बनी हुई है. दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर-4 के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया, लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. टीम इंडिया के लिए आगामी वर्ल्ड कप में नंबर-4 की समस्या टेंशन बढ़ाने वाली है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. बहरहाल, भारतीय टीम के नंबर-4 की समस्या पर कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बात रखी है.

राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत के लिए क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि अगर ऋषभ पंत फिट होते तो वह नंबर-4 के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते थे. खासकर, इस नंबर पर ऋषभ पंत जिस तरह स्पिन गेंदबाजों का सामना करते थे, वह काबिलेतारीफ है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत ने जिस तरह की पारी खेली थी, वह शानदार था. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत का नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है.

‘भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, अगर…’

राहुल द्वविड़ ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप के मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. वर्ल्ड कप में कई ऐसी टीमें हैं, जिसके पास शानदार स्पिन आक्रमण है, अगर ऋषभ पंत हमारी टीम का हिस्सा होते तो हमारे लिए शानदार होता. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. हालांकि, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एआर रहमान और आतिफ असलम का दिख सकता जादू, जानिए कब और कहां देख सकेंगे एशिया कप ओपनिंग सेरेमनी

Major Dhyan Chand Birth Anniversary: भारत को ओलंपिक में गोल्ड जिताने वाले मेजर ध्यानचंद की कहानी, पढ़ें कैसे शुरू हुआ था सफर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *