WhatsApp पर इन यूजर्स को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, थर्ड पार्टी चैट फीचर हुआ लाइव

[ad_1]

WhatsApp Third Party Chat Feature: वॉट्सऐप में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट आने वाले समय में आएगा. फिलहाल ये अपडेट iOS बीटा टेस्टर्स को मिल चुका है. वॉट्सऐप को मार्च 2024 तक इस अपडेट को यूजर्स के लिए लाइव करना है. दरअसल, कंपनी को EU के आदेश का पालन करते हुए थर्ड पार्टी चैट फीचर ऐप में देना है ताकि नॉन वॉट्सऐप यूजर भी वॉट्सऐप चलाने वाले लोगों को मैसेज भेज पाएं. इसी दिशा में कंपनी लंबे समय से काम कर रही है जो मार्च तक सभी यूजर्स को मिल सकता है. 

EU के डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों, जिन्हें गेटकीपर्स के रूप में चिन्हित किया गया है और जिनका डिजिटल मार्केट में अच्छा-खासा प्रभाव है, उन्हें ऐप में थर्ड पार्टी चैट फीचर देना होगा. इससे यूजर्स को इंटरोऑपरेबिलिटी का फायदा मिलेगा. आसान भाषा में आपको समझाएं तो ऐसे यूजर्स को जो वॉट्सऐप पर एक्टिव नहीं हैं, वे भी वॉट्सऐप यूजर्स को दूसरे ऐप्स जैसे कि सिग्नल आदि से सीधे मैसेज कर पाएंगे. इस तरह के यूजर्स के मैसेज वॉट्सऐप में थर्ड पार्टी चैट फोल्डर के अंदर नजर आएंगे.

WhatsApp पर इन यूजर्स को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, थर्ड पार्टी चैट फीचर हुआ लाइव

 मैसेज रहेंगे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड

ध्यान दें, इंटरोऑपरेबिलिटी फीचर एक ऑप्ट इन या आउट फीचर होगा. यानि अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपको दूसरे ऐप्स से मैसेज करे तो आप इस ऑप्शन से बाहर रह सकते हैं. इंटरोऑपरेबिलिटी फीचर के तहत किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड और आपके और रिसीवर के बीच तक सीमित होंगे.

इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल iOS बीटा टेस्टर्स के पास ये फीचर उपलब्ध है. आने वाले समय में इसे एंड्रॉइड के लिए भी लाया जाएगा.  

यह भी पढ़ें:

OnePlus Buds 3 भारत में लॉन्च, जानें 44 घंटे बैटरी बैकअप वाले इस ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *