[ad_1]
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स की भरमार लगी हुई है. कंपनी ने अब चैटिंग के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नये फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. वॉट्सऐप के इस फीचर का नाम Suggested Contacts है, जो कि कॉन्टैक्ट्स के नाम सुझाएगा. इसमें सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन आपको चैट लिस्ट में मिलेगा.
WABetaInfo ने इस फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह फीचर इसलिए खास है क्योंकि ये आपको उन कॉन्टैक्ट्स से चैट करने की याद दिलाएगा, जिन्हें आप गलती से भूल गए हैं. इससे यूजर्स एक-दूसरे से कनेक्ट भी रहेंगे. अक्सर देखा जाता है कि जिन यूजर्स से हम सबसे ज्यादा बात करते हैं उनके नाम सबसे ऊपर रहते हैं. इससे बाकी कॉन्टैक्ट्स मिस हो जाते हैं.
📝 WhatsApp beta for iOS 24.8.10.70: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to suggest contacts to chat with, and it’s available to some beta testers!https://t.co/3P62Q4MXYp pic.twitter.com/ELZ6NDgoHt
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 9, 2024
वॉट्सऐप के इस बीटा वर्जन में देखा गया फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, इस नये फीचर को WhatsApp Beta for iOS 24.8.10.70 में देखा गया है. अभी यह अपडेट टेस्ट फ्लाइट ऐप पर मौजूद है. कंपनी ने इस फीचर को अभी उन्हीं बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया है, जो टेस्ट फ्लाइट से वॉट्सऐप फॉर iOS के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करेंगे. हालांकि बाद में कंपनी बीटा कंपनी iOS के ग्लोबल यूजर्स के लिए भी इसे रोलआउट कर सकती है.
इससे पहले वॉट्सऐप के फोटो गैलरी से जुड़े एक नए फीचर के बारे में जानकारी मिली थी, जिसमें वॉट्सऐप फोन में फोटो लाइब्रेरी एक्सेस को लेकर नया शॉर्टकट लेकर आया है, जिसे कंपनी ने रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसमें यूजर चैट बार की लेफ्ट साइड में दिए गए प्लस आइकन को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो वो फोटो गैलरी में सीधा पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
आ गया दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन! Nubia Flip 5G के फीचर्स हैं बेहद शानदार
[ad_2]
Source link