WhatsApp का नया फीचर, यूजर्स को मिल सकती है इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा

[ad_1]

WhatsApp Payment: एक लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि मेटा की स्वामित्व वाली मैसेंजिंग सर्विस देने वाली कंपनी व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूज़र्स को यूपीआई के जरिए इंटरनेशलन पेमेंट करने की सुविधा मुहैया कराएगी. इसका मतलब है कि यूज़र्स व्हाट्सऐप के जरिए ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट कर पाएंगे. व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का खुलासा एक टिप्सटर AssembleDebug ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर की है.  

क्या व्हाट्सऐप से होगी इंटरनेशनल पेमेंट्स?

व्हाट्सऐप की इंटरनेशनल पेमेंट्स सर्विस भारतीय बैंक अकाउंट वाले यूज़र्स को कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मर्चेंट्स को पैसा ट्रांसफर करने और लेनदेन करने की सुविधा मुहैया कराएगा. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन देशों में काम करेगी, जहां बैंकों ने अंतरराष्ट्रीय यूपीआई को स्वीकार किया है और उसकी सेवाएं चालू हो चुकी हैं.

टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखकर, ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय पेमेंट्स फीचर के लिए मैन्युअल एक्टिवेशन करना होगा. यूज़र्स को उतने समय की अवधि तय करनी पड़ सकती है, जितने टाइम के लिए उन्हें इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस को एक्टिवेट करने की जरूरत होगी.

गूगल पे और फोन पे को मिलेगी टक्कर

आपको बता दें कि गूगल पे (Google Pay) और फोन पे (PhonePe) समेत भारत में कई अन्य यूपीआई पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनियां भी पहले से अपने यूज़र्स को यह सुविधा मुहैया कराती है. हालांकि, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमें ऐसे किसी फीचर की जानकारी व्हाट्सऐप या व्हाट्सऐप के बार में जानकारी देने वाली किसी भी आधिकारिक वेबसाइट से नहीं मिली है. इसकी जानकारी सिर्फ एक टिप्स्टर के द्वारा ही दी गई है. लिहाजा, अगर यह ख़बर पक्की होगी तो आने वाले समय में व्हाट्सऐप अपने इस नए फीचर के बारे में कोई ना कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर जरूर देगाी.

आपको बता दें कि, व्हाट्सऐप ने नवंबर 2020 में पहली बार भारतीय यूज़र्स के लिए इन-ऐप यूपीआई पेमेंट की सुविधा को शुरू किया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप इंटरनेशल पेमेंट सर्विस को शुरू करने वाला है, लेकिन इसके बारे में फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, अगर यह बात सच है तो व्हाट्सऐप जल्द ही अपने इस फीचर का बीटा वर्ज़न रिलीज कर सकता है, जिसके बाद इस फीचर को कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स यूज़ कर पाएंगे, और सबकुछ ठीक रहा तो फिर कंपनी इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए भी जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें:

YouTube का बड़ा एक्शन, भारत के 22 लाख वीडियो डिलीट, 2 करोड़ से ज्यादा चैनल बैन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *