[ad_1]
Shubman Gill Viral Video: आज मुंबई आंतकी हमले की 15वीं बरसी थी. आज ही के दिन साल 2008 में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मियों समेत आम लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल मुंबई आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों से मिले.
शहीदों के परिजनों से मिले शुभमन गिल
इस दौरान शुभमन गिल ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय ओपनर मुंबई हमले में शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Shubman Gill with the families members of Martyred soldiers of 26/11. pic.twitter.com/oTtw9PRkim
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 26, 2023
सचिन तेंदुलकर समेत दिग्गजों ने शहीदों के बलिदान को किया याद
वहीं, इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने मुंबई आतंकी हमले में शहीदों को याद किया. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर शहीदों के बलिदान को याद किया. गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई के ताज होटल पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सुरक्षाकर्मी समेत कई निर्दोषों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी.
26/11 will be remembered as one of the darkest days in the history of Mumbai and India. The people who lost their lives and loved ones in the attack will always be in our prayers. I have tremendous love and respect for everyone who fought in the darkest times to control the…
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 26, 2023
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link