[ad_1]
IND vs NED Viral Video: भारत और नीदरलैंड्स की टीमें बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से कह रहे हैं कि वह विराट कोहली से गेंदबाजी करवाएं. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस विराट कोहली को गेंदबाजी करते देखना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली एक दफा गेंदबाजी कर चुके हैं. भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह अपना ओवर पूरा नहीं कर सके. फिर हार्दिक पांड्या का ओवर विराट कोहली ने पूरा किया था.
Crowd asking Rohit Sharma to give the ball to Virat Kohli….!!!!pic.twitter.com/6FYtHhPR0v
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2023
भारत ने बनाया 410 रनों का स्कोर
वहीं, भारत-नीदरलैंड्स मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक बनाया. श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर 128 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े. जबकि केएल राहुल 64 गेंदों पर 102 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े. नीदरलैंड्स के लिए बेस डी लीडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा वान मीकेरन और वान डर मर्व को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link