[ad_1]
Virat Kohli Viral Video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली जल्दी आउट हो गए. विराट कोहली 64 गेंदों पर 38 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. लेकिन सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. इस दौरान स्टेडियम विराट कोहली के नाम से गूंज उठा. फैंस को विराट-विराट बोलते सुना जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सब जगह है. चाहे भारत-साउथ अफ्रीका हो… या फिर दुनिया को कोई और हिस्सा. लेकिन विराट कोहली की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है.
The Craze of Virat Kohli in South Africa.
– The Face of World Cricket. 🐐 pic.twitter.com/PRoQJaf5R9
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 26, 2023
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो…
वहीं, सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौट रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 157 रन है. भारत के लिए केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आंन्द्रे बर्गर को 2 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link